राष्‍ट्रीय

कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने टेका माथा ,शिंदे और पवार दिखे साथ

MAHARASHRA-महाराष्ट्र के दौरे पर पहुँचें पीएम मोदी नासिक में रोड शो कर रहे हैं। नासिक में कार्यक्रम स्थल  के आसपास भारी सुरक्षा तैनात की गई है, जहां प्रधानमंत्री 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नासिक और मुंबईदौरे पर हैं। पीएम मोदी नासिक में रोड शो कर रहे हैं और उनके साथ सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार भी शामिल हैं। नासिकमें कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास भारी सुरक्षा तैनात की गई है, जहां प्रधानमंत्री 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे औरसंबोधित भी करेंगे।

अपनी यात्रा में पीएम मोदी ने सबसे पहले नासिक के कालाराम मंदिर में पूजाअर्चना की।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

इसके बाद पीएम आज मुंबई का मेकओवर करने वाले भारत के सबसे लंबे माने जाने वाले सागरीय पुल मुंबई ट्रांस के अटल सेतु काउद्घाटन करेंगे।  

India Pakistan War: सीमा पर तबाही! गोलियों की बारिश में बुझीं पांच ज़िंदगियां गोलाबारी ने छीनी अफसर की जिंदगी
India Pakistan War: सीमा पर तबाही! गोलियों की बारिश में बुझीं पांच ज़िंदगियां गोलाबारी ने छीनी अफसर की जिंदगी

Back to top button