ताजा समाचार

खरगे पर पीएम मोदी ने कसा तंज, कहा- ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा

सत्य खबर/नई दिल्ली.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यसभा पहुंचे. सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की थी. पीएम मोदी के राज्यसभा पहुंचते ही ‘जय श्री राम’ के नारे लगने लगे. आपको बता दें कि फिलहाल संसद का बजट सत्र चल रहा है.

Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!
Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!

उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुक्रवार को शुरू हुई और बुधवार को समाप्त होगी। इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया था. उन्होंने भरोसा जताया था कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कम से कम 370 सीटें जीतेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं उस दिन तो नहीं कह सका लेकिन मैं खड़गे जी को विशेष धन्यवाद देता हूं. मैं बहुत ध्यान से सुन रहा था. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि आपने लोकसभा में मनोरंजन की कमी पूरी कर दी. मुझे ख़ुशी थी कि खड़गे जी बहुत विस्तार से और बहुत सहजता से बोल रहे थे। फिर मैं सोच रहा था कि मुझे इतना बोलने की आजादी कैसे मिल गई. बाद में मेरी जानकारी में आया कि जो दो विशेष कमांडर वहां थे, वे उस दिन वहां नहीं थे. ऐसे में खड़गे जी ने आजादी का जमकर फायदा उठाया. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि खड़गे जी ने उस दिन एक सिनेमा का गाना सुना होगा- ऐसा मौका दोबारा कहां मिलेगा.

Operation Sindoor: INS विक्रांत को डुबोने निकली पाकिस्तानी पनडुब्बी... इतिहास दोहराएगा पाकिस्तान?
Operation Sindoor: INS विक्रांत को डुबोने निकली पाकिस्तानी पनडुब्बी… इतिहास दोहराएगा पाकिस्तान?

Back to top button