राष्‍ट्रीय

आज से पीएम मोदी का दो दिवसीय काशी दौरा, मिलेंगी करोड़ों की सौगात

PM Modi two day visit to Kashi from today

सत्य खबर/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 19,150 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी 37 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. तीन राज्यों में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद पहली बार काशी पहुंच रहे प्रधानमंत्री के स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. काशी को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा और दौरे के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन लागू किया गया है. वाराणसी पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे.

राज्यपाल और योगी भी मौजूद रहेंगे

राज्य की राज्यपाल श्रीमती. प्रधानमंत्री के काशी दौरे के दौरान आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशवदेव मौर्य भी मौजूद रहेंगे. अपने संसदीय क्षेत्र के 43वें दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वह 2024 की सियासी लड़ाई के लिए बीजेपी के अभियान की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 26 आईपीएस अधिकारियों समेत हजारों पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं.

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

प्रधानमंत्री बच्चों और महिलाओं से बात करेंगे
प्रधानमंत्री आज दोपहर करीब 2.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह सड़क मार्ग से कटिंग मेमोरियल स्कूल पहुंचेंगे और विकास भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे. वहां प्रधानमंत्री पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री परिसर में बने नंद घर भी जाएंगे और 25 बच्चों को शिक्षित कर रहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और बच्चों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
कल यानी 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री वाराणसी के उमरा में नवनिर्मित स्वरवेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वह महामंदिर में श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे.

पीएम मोदी के ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी
तीन राज्यों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर हैं. इसलिए प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी की गई है. बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन के बाद जब वह बाहर आएंगे तो बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और काशीवासी उनके स्वागत में हर-हर महादेव का उद्घोष करेंगे। प्रधानमंत्री का स्वागत ढोल, नगाड़ा, बैंड बाजा, ताशा, डमरू और शंखनाद के साथ किया जाएगा.
इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर अपने सांसद के स्वागत की तैयारी की गई है. एयरपोर्ट से लेकर कटिंग मेमोरियल स्कूल तक जगह-जगह स्वागत स्थल बनाए गए हैं, जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया जाएगा. नमो घाट के रास्ते में कई जगहों पर स्वागत द्वार भी बनाए गए हैं.

also read:जवाबदेही से नहीं भाग सकती बीजेपी-जेजेपी, विधानसभा में जनता के सवालों का देना पड़ेगा जवाब- हुड्डा

काशी के विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसे देखते हुए बरेका परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को दिन भर वरिष्ठ अवसर रिहर्सल में जुटे रहे। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर आज विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है। यातायात पुलिस की ओर से लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे ट्रैफिक डायवर्जन देखकर ही घरों से निकले।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न मार्गों पर हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जानकारों का कहना है कि अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन भी कर सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए भी तैयारी की गई हैं।

Back to top button