हरियाणा में स्टेट लेवल के एथलीट को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जनिए वजह
सत्य खबर, सिरसा ।
सिरसा में स्पेशल स्टाफ पुलिस ने लूटपाट के मामले में 10 साल से फरार मोस्ट वांटेड संजय कुमार को पंजाब के खरड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। संजय के खिलाफ सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व राजस्थान के रावतसर में केस दर्ज हैं। उक्त सभी मामलों में वह फरार था। रावतसर पुलिस ने उस पर 2 हजार रुपए, हिसार पुलिस ने 50 हजार, फतेहाबाद व सिरसा पुलिस ने 5-5 हजार रुपए इनाम घोषित किया हुआ था। संजय अपराधी बनने से पहले अच्छा एथलीट था। वह 100 मीटर दौड़ में स्टेट में कांस्य पदक जीत चुका था।
सिरसा की एएसपी दीप्ति गर्ग ने मंगलवार को बताया कि आरोपी संजय सिरसा के गांव फूलकां का रहने वाला है। 12 अक्टूबर 2014 में संजय ने अपने साथियों के साथ गांव गुसाई आना स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैन से पिस्तौल के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। वह 33 हजार 800 रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गया था।
इस वारदात के अन्य आरोपियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। संजय पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था। एएसपी का कहना है कि 10 जून को स्पेशल स्टाफ सिरसा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप को संजय के बारे में गुप्त सूचना मिली। वे अपनी टीम के साथ पंजाब के खरड़ पहुंचे और संजय को गिरफ्तार कर लिया।
शुरुआती जांच में पता चला है कि संजय हिसार में लूटपाट व डकैती के 3 मामलों में वांटेड है।इसके अलावा फतेहाबाद में उस पर लूटपाट के 4 केस दर्ज हैं। राजस्थान के रावतसर थाना क्षेत्र में उसने साल 2015 में वारदात को अंजाम दिया था।
एएसपी दीप्ति गर्ग का कहना है कि आरोपी संजय लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है। आरोपी का पूरा आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। आरोपी के बारे में हिसार,फतेहाबाद व राजस्थान पुलिस को सूचना दे दी गई है।आरोपी संजय को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।