पुलिस ने सोहना क्षेत्र की रिठौज पहाड़ियों में कच्ची शराब बनाते माल सहित 06 को दबोचा
सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम पुलिस सोहना की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर डोन से रैकी कराकर गांव रिठौज की पहाड़ियों में कच्ची शराब बनाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने 1600 लीटर लाहण व 50 लीटर कच्ची शराब सहित 6 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार एसीपी सोहना विपिन अहलावत के नेतृत्व में निरीक्षक महेन्द्र सिंह, प्रबन्धक थाना भौंडसी व उप-निरीक्षक अंकित, इन्चार्ज पुलिस चौकी मारुति कुंज (भोंडसी), गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने ड्रोन से रैकी करके रिठौज गाँव को पहाड़ियों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की एक भठ्ठी को ढूंढा व कानून की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए पुलिस टीम गठित की गई तथा शराब की भट्ठी पर रेड की।
पुलिस टीम द्वारा ड्रोन की सहायता से रैकी करके रेड करने के दौरान घटनास्थल से कच्ची शराब बनाने वाले 06 आरोपियों तथा एक नाबालिग को काबू करने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान सच्चे, गंगा, मनोज, अनिल, खेमचंद सभी निवासी रिठौज (गुरुग्राम) व मुंशीराम निवासी सहजावास, गुरुग्राम* के रूप में हुई।
वहीं पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों द्वारा तैयार की गई करीब 50 लीटर कच्ची शराब, 8 अलग अलग ड्रमों में कुल 1600 लीटर लाहण, 02 ड्रम (लोहा), 08 खाली ड्रम (प्लास्टिक), 03 प्लास्टिक कैन, 03 प्लास्टिक कैन (भरी हुई), 01 कस्सी, 01 कुल्हाड़ी, 01 डांगी, 02 बड़े बर्तन (मिट्टी के), 03 प्लास्टिक की पीपी व 03 एंगल इत्यादि बरामद* किए है।
आरोपियों द्वारा अवैध रूप से शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकालने पर इनके खिलाफ पुलिस थाना भोंडसी, गुरुग्राम में एक्साईज अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफतार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से भट्टी लगाकर शराब बनाने के सम्बन्ध में व अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है,पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।