हरियाणा

पुलिस ने सदर बाजार क्षेत्र में मादक पदार्थ, संदिग्ध वस्तुओं पर “डॉग स्क्वाड टीम” की मदद से चलाया सर्च अभियान।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा गुरुग्राम को नशा मुक्त व अतिक्रमण मुक्त करने के लिए डीसीपी करण गोयल गुरुग्राम के मार्गदर्शन में गुरुग्राम पुलिस लोगों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से नशा करने के दुष्प्रभाव, नशा करने के आदि लोगों के नशा मुक्ति, उनके पुनर्वास, किराएदारों के सत्यापन के संबंध में जागरूक करने के साथ-साथ मादक पदार्थो को रखने/बेचने व तस्करी करने वालों के खिलाफ आए दिन तत्परता से कार्यवाही कर रही है।
इसी अभियान के तहत पुलिस मादक/नशीले पदार्थ बेचने/रखने वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है ताकि जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके। इसी कड़ी में रविवार को प्रबंधक थाना शहर इंस्पेक्टर रामकरण के नेतृत्व में पुलिस फोर्स व डॉग स्क्वाड टीम ने मादक पदार्थ सूंघने वाले कुत्तों की मदद से थाना शहर क्षेत्र में विशेष तलाशी अभियान चलाया।
वहीं इस दौरान प्रबंधक थाना शहर के नेतृत्व में सदर बाजार दौरा कर रही पुलिस टीम ने अतिक्रमण को भी हटवाया तथा लोगों को किराएदारों के सत्यापन करने के संबंध में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान प्रबंधक थाना सैक्टर-14, थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम की पुलिस टीमें, डॉग्स स्क्वार्ड की टीमे भी मौके पर मौजूद रही।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button