राष्‍ट्रीय

माफिया अतीक की नोएड़ा में मन्नत पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में पुलिस

Police preparing to run bulldozer on Mafia Atiq vow in Noida

सत्य खबर, नई दिल्ली । माफिया अतीक अहमद की अवैध संपत्ति के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों और गिरोह की काली कमाई पर सरकार और कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक की दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा में स्थित करोड़ों की बेशकीमती संपत्ति का पता लगाया है. यहां मन्नत नाम की कोठी को कुर्क करने का आदेश जारी किया है.

माफिया अतीक अहमद की कोठीनुमा यह संपत्ति ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 के A ब्लॉक में 107 नंबर पर है. तकरीबन पौने चार करोड़ की इस कोठी को अतीक अहमद ने मन्नत नाम से तैयार कराई थी. प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने अतीक अहमद की मन्नत कोठी को गैंगस्टर एक्ट में अटैचड यानी कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है. माफिया के मन्नत को कुर्क करने का आदेश गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जारी किया गया है. पुलिस की एक टीम जल्द ही ग्रेटर नोएडा जाकर मन्नत को कुर्क करेगी.

Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी
Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी

कुर्की कर पिटवाई जाएगी मुनादी
कुर्की की कार्रवाई के दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई जाएगी. असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर श्वेताभ पांडेय की अगुवाई में प्रयागराज पुलिस की टीम के अगले हफ्ते ग्रेटर नोएडा जाकर माफिया अतीक की कोठी मन्नत को औपचारिक तौर पर कुर्क कर सकती है. पुलिस की जांच में साफ हुआ है कि माफिया अतीक अहमद ने ग्रेटर नोएडा स्थित कोठी ‘मन्नत’ को काली कमाई से तैयार कराया था. माना जा रहा है कि अतीक ने फिल्म स्टार शाहरुख के बंगले की तर्ज पर ही इस कोठी का नाम मन्नत रखा था.

कोठी में छिपा रखा था पैसा
जांच में पुलिस को कोठी से संबंधित अहम दस्तावेज मिले थे. इस दौरान प्रशासन, विकास प्राधिकरण और बैंक की भी मदद ली गई थी. जांच में यह भी पता चला है कि प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट को अंजाम देने के बाद माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम कुछ देर के लिए इसी मन्नत कोठी में गए थे. आशंका जताई जा रही है कि कोठी में पहले से ही पैसा छिपा कर रखा गया था. असद और गुलाम पैसे लेने के लिए ही ग्रेटर नोएडा की इस कोठी में गए थे.

जल्दी ही कुर्क की जाएगी कोठी
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद भी उसकी अवैध संपत्तियों और गिरोह की काली कमाई को लेकर अब भी जांच जारी है. कुछ महीनों पहले ही प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक की करोड़ों की बेशकीमती बेनामी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था. जो बीपीएल कार्ड धारक राजमिस्त्री हुब लाल के नाम खरीदी गई थी. प्रयागराज के डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक पुलिस टीम जल्द ही ग्रेटर नोएडा जाकर माफिया अतीक की मन्नत कोठी का फिजिकल अटैचमेंट करेगी. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर एक्ट के तहत जांच लगातार जारी है. अगर कोई नई संपत्ति पता चलती है तो उसे भी कुर्क किया जाएगा.

Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप
Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप

Back to top button