हरियाणा में भाऊ गैंग का खास गुर्गा गिरफ्तार
Special henchman of Bhau gang arrested in Haryana
सत्य खबर, चंडीगढ़ । गोहाना में मातू राम हलवाई (जलेबी वाला) की दुकान पर हुई फायरिंग और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मास्टर माइंड रोहित छपार को भी STF ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का राइट हैंड बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में अब तक 8 जनों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से दो साजिद खान व सौरभ को मुठभेड़ के दौरान गोली भी लगी थी। पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
सोनीपत के गोहाना में मातूराम हलवाई की शिव चौक स्थित दुकान पर 21 जनवरी को ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। 40 से ज्यादा गोलियां चलाने के बाद भाऊ गैंग व नीरज फरीदपुर के नाम से पर्ची फेंक कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। गोहाना बंद के बाद हरकत में आई पुलिस इस मामले में अब तक 8 जनों का गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें एक नाबालिग है। नाबालिग ने इससे जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया में पोस्ट की थी।
मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग व फिरौती मामले में दो दिन में एसटीएफ व गोहाना में बनी SIT ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की है। शुक्रवार रात को SIT ने गोहाना में कार्रवाई करते हुए सिकंदरपुर माजरा निवासी दीपक स्वामी, राम दिनेश उर्फ दिनेश और दीपिन निवासी सांघी रोहतक को पकड़ा था। इनसे वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की जा चुकी है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गोहाना में मातूराम की दुकान पर फायरिंग की साजिश झज्जर के गांव छपार के रोहित ने रची थी। तीनों की मुलाकात 20 जनवरी को रोहित से हुई थी। इन्होंने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही STF ने खरखौदा के पास बरोणा में एनकाउंटर के बाद 3 बदमाशों 25 हजार के इनामी हिसार के बालसमंद निवासी साजिद और फरीदाबाद के फरीदपुर निवासी सौरभ, झज्जर के गांव जाखौदा निवासी जतिन को पुलिस ने काबू कर लिया। इसमें साजिद और सौरभ को गोली लगी थी।
अब STF ने मातूराम हलवाई के यहां की गई फायरिंग मामले में कुख्यात हिमांशु भाऊ के करीबी रोहित छपार को भी गिरफ्तार कर लिया है। रोहित छपार भाऊ का राइट हेंड बताया जा रहा है। रोहित छपार ने ही पूरी प्लानिंग के तहत शूटर तैयार किए थे और फिर मातूराम हलवाई के यहां फायरिंग करवाई।
बताया जा रहा है कि रोहित छपार को कुख्यात हिमांशु भाऊ ने ही हथियार मुहैया कराए थे। उस होंडा सिटी गाड़ी को पुलिस जब्त कर चुकी है, जिसमें हथियार गोहाना लाए गए। इस पूरे मामले के पीछे हिमांशु भाऊ है। पुलिस ने इसको लेकर भी जांच तेज कर दी है।