हरियाणा

हरियाणा में नहीं थम रहा भाजपा प्रत्याशियों का विरोध, यहां से किया गया विरोध करने वालों को गिरफ्तार

सत्य खबर,अंबाला ।

अंबाला में परीवहन मंत्री असीम गोयल को मंगलवार को अपने ही क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। मंगलवार को मानकपुरा में लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया के प्रचार के आए हुए थे।

 

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के सदस्यों ने उनको को घेर कर सवाल किए। पूछा कि हमारे पासपोर्ट रद्द करने, जमीन कुर्क करने जैसे आदेश क्यों दिए गए। किसानों ने इस दौरान असीम गोयल का जमकर विरोध किया और सरकार व उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

इस दौरान असीम गोयल ने विरोध के बीच किसानों से बातचीत भी की और कहा कि किसान भाइयों की जो भी परेशानी हैं, वो सभी लिखकर दें। किसानों ने आरोप लगाए कि उनकी सरकार की मौजूदगी में किसानों को आंदोलन के दौरान रोका गया था।

 

वहीं असीम गोयल ने निवेदन करते हुए कहा कि इसमें उनका सीधे तौर पर कोई रोल नहीं था। मंत्री इस किसानों से बार-बार यह कहते रहे कि आप लोगों की जो समस्यांए है। उनके बारे में एक पत्र लिखकर CM के नाम मुझे दें। ताकि आप लोगों की समस्याओं का समाधान करवा सकें।

 

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नायब सैनी का कैथल चीका ब्लॉक में कार्यक्रम था। वहां पर भी किसानों ने विरोधा किया। इस दौरान काफी किसानों को कार्यक्रम स्थल चीका अनाज मंडी के गेट से ही पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार कर लिया है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

 

वहीं अगर हम करनाल लोकसभा की बात करे तो 14 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री को भी रोड शो के दौरान अपने क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने गांव गंगाटेहड़ी से रोड शो शुरू किया था। इस दौरान जैसे ही उनका काफिला अंसध के गांव बलौना पहुंचे। वहां भारी संख्या में मौजूद किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। इसके बाद गांव रत्तक में उनके काफिले को आने ही नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने अपना रूट बदलकर निसिंग जाना पड़ा था।

Back to top button