राष्‍ट्रीय

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 4 पुलिसकर्मियों पर 15 मिनट में बाईनेम FIR दर्ज करने के दिए कड़े आदेश, जानिए क्या है मामला।

 

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़:

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पटियाला में नगर निगम चुनाव के नामांकन के दौरान महिला से नामांकन फाइल छीनने के मामले में सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में 4 पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में यह घटना हुई थी,उन पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

हाईकोर्ट ने कहा कि उन 4 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ बाइनेम केस दर्ज किया जाए इसके लिए पुलिस को 5 बजे तक का समय दिया है। इसके बाद दोबारा अदालत में सुनवाई होगी। फिर नगर निगम चुनाव को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों से रोजाना पटियाला नगर निगम चुनावों को लेकर उक्त मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस दौरान जैसे ही अदालत में याची ने कुछ वीडियो दिखाए तो सामने आया है कि एक महिला से पुलिस की मौजूदगी में नामांकन पत्र छीनकर कुछ लोग फरार हो जाते हैं। इस पर अदालत ने सख्ती दिखाई। साथ ही कहा कि इन चारों पुलिस कर्मियों पर 15 मिनट में केस दर्ज किया जाए। हालांकि पंजाब के सरकारी वकील ने कहा कि उन्हें कुछ समय दिया जाए। इसके बाद 5 बजे तक समय दिया है। अदालत ने कहा सारे आरओ से वीडियो मंगवाए जाए। ताकि इस मामले की पड़ताल की जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह केसों में ढील नहीं बरती जा सकती है।

राजनीति से प्रेरित है मामला

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

वहीं बताया गया है कि यह मामला 12 दिसंबर का है। उस दिन नगर निगम के नामांकन की आखिरी तारीख थी। ऐसे में काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। नामांकन के लिए एक गेट से ही एंट्री थी। इस दौरान कुछ लोग आए, जो लाइनों में लगे लोगों से फाइलें छीनकर फरार हो गए थे। बीजेपी और कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से उठाया था। उन्होंने इस मामले में पंजाब के गवर्नर और निर्वाचन आयोग को शिकायत दी थी। उस समय आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह सारा मामला राजनीति से प्रेरित है।

Back to top button