राष्‍ट्रीय

ईडी ने शरद पवार के पोते से की लंबी पूछताछ, संजय राउत के भाई को भेजा समन

सत्य खबर/मुंबई.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रवर्तन निदेशालय की सक्रियता बढ़ गई है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के बाद अब महाराष्ट्र के नेता ईडी के निशाने पर हैं. जांच एजेंसी यहां के कई विपक्षी नेताओं की जांच कर चुकी है और कुछ को लंबे समय तक जेल में भी रहना पड़ा. ताजा कार्रवाई शरद पवार की पार्टी एनसीपी और शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत के करीबियों पर की गई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के पोते और एनसीपी विधायक रोहित पवार से बुधवार को ईडी ने 11 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. उनसे महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई थी। रोहित सुबह करीब 10.30 बजे मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के दफ्तर पहुंचे, जहां से वह रात करीब 10 बजे बाहर निकले. इस दौरान मुंबई का सियासी पारा चढ़ा रहा. राकांपा कार्यकर्ताओं ने रोहित पवार के समर्थन में जांच एजेंसी के खिलाफ नारे लगाए.

1 फरवरी को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सटीक योजना से आतंकियों के खतरनाक अड्डों का किया सफाया! 9 आतंकी ठिकाने नष्ट
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सटीक योजना से आतंकियों के खतरनाक अड्डों का किया सफाया! 9 आतंकी ठिकाने नष्ट

एनसीपी विधायक रोहित पवार को ईडी ने 1 फरवरी को फिर से पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है. यह जानकारी कल रात ईडी दफ्तर से निकलते वक्त खुद पवार ने मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि आज की जांच पूरी करने के बाद उन्होंने मुझे कुछ दस्तावेजों के साथ 1 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है और मैं उनकी आवश्यकता के अनुसार पेश होने जा रहा हूं.

संजय राउत के भाई को ED का नोटिस

दूसरी कार्रवाई भारत गठबंधन के दूसरे घटक दल शिव सेना के यूबीटी नेता के भाई के खिलाफ है. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद संजय राऊत के भाई संदीप राऊत को ईडी ने नोटिस जारी किया है। संदीप शिवसेना सांसद के छोटे भाई हैं। जांच एजेंसी उनसे कोरोना महामारी के दौरान हुए कथित ‘खिचड़ी घोटाले’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी.

यह घोटाला 6 करोड़ 37 लाख रुपये का है. संदीप पर 6.25 लाख रुपये का भुगतान करने का आरोप है. पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शिव सेना (यूबीटी) की युवा शाखा ‘युवा सेना’ की कोर कमेटी के सदस्य सूरज चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया था. आपको बता दें कि इस मामले की जांच मुंबई की आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की थी, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आने के बाद ईडी ने मामला दर्ज कर अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है.

Operation Sindoor: PM मोदी की निगरानी में ऑपरेशन सिंदूर! पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक के बाद मोदी ने की सेना की सराहना
Operation Sindoor: PM मोदी की निगरानी में ऑपरेशन सिंदूर! पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक के बाद मोदी ने की सेना की सराहना

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक, कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी की तीन पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर भारी खींचतान चल रही है. हालांकि, सत्तारूढ़ गठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला क्या होगा, इसका ब्लू प्रिंट फिलहाल सामने नहीं आया है.

Back to top button