राष्‍ट्रीय

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज अरूण पल्ली पहुंचे अमृतसर कोर्ट,मिलने पर हुआं बवाल ?

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़, सतीश भारद्वाज :

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस और सेशन डिवीजन के प्रबंधकीय अरुण पल्ली ने जिला और सेशन जज हरप्रीत कौर रंधावा के साथ अमृतसर सिविल कोर्ट का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले वधीक सिविल जज सीनियर डिवीजन कम सब डिविजनल जुडिशियल मजिस्ट्रेट मनप्रीत कौर की अदालत का निरीक्षण किया।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

वहीं उन्होंने जूनियर डिवीजन-कम- जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, अजनाला के कोर्ट अंकित एरी, गुरप्रीत कौर और चरनप्रीत कौर सिविल जज की अदालत का भी दौरा किया। वहीं जस्टिस अरूण पल्ली ने बार एसोसिएशन के प्रधान हरपाल सिंह निझर और मैंबरों की मुश्किलों को सुना। इसी तरह जस्टिस कोर्ट कंप्लेक्स अमृतसर भी गए।

जहां जस्टिस महोदय ने बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप कुमार सैनी, एडवोकेट करण पुरी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एसएसपी देहात सतिंदर सिंह और सेशन जज, सीजेएम, एसीजेएम, सचिव डीएलएसए और बार के मैंबरो ने गुलदस्ते देकर जजों का स्वागत किया। इस अवसर पर वकीलों ने जज साहब का स्वागत कर सम्मानित किया। इसके बाद कोर्ट कांप्लेक्स का दौरा किया गया। जस्टिस अरुण पल्ली ने पेडिंग केसों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

वहीं इसी बीच एक पीड़ित महिला वकील ने हाईकोर्ट के जज से मिलकर उनके साथ पुलिस द्वारा किए जा रहे अत्याचार की शिकायत देनी चाही , मगर कुछ वकीलों ने उनको मिलने नहीं दिया गया। जिसको लेकर वहां काफी बवाल और आपस में वकीलों की गरमा गर्मी हो गई। जब इस बारे में बार प्रधान के मोबाइल पर फोन किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया जिससे उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका।

Back to top button