Punjab News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा बयान! बीजेपी नेता के घर ग्रेनेड हमले से क्या है पाकिस्तान कनेक्शन?

Punjab News: पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी और जीशान अख्तर का नाम सामने आया है. पुलिस का दावा है कि इन दोनों का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है और जीशान अख्तर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में वांटेड है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सोशल मीडिया पोस्ट
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ‘जय श्री राम’ नाम के फेसबुक पेज से पोस्ट डालकर इन दोनों से कोई संबंध होने से इनकार किया है. पोस्ट में लिखा है कि जीशान और शहजाद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और इनसे हमारा कोई नाता नहीं है.
धमकी के साथ दी गई चेतावनी
पोस्ट में लिखा गया है कि जीशान और शहजाद हमारा नाम लेकर लोगों से पैसे मांग रहे हैं. हम इन दोनों को खत्म कर देंगे. पोस्ट में सभी भाइयों से कहा गया है कि इनसे कोई बात न करें और अगर कोई हमारे नाम पर कॉल करे तो पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें.
देश विरोधियों से कोई नाता नहीं
गैंग की ओर से यह भी लिखा गया है कि जो लोग देश के खिलाफ काम करते हैं उनसे हमारा कोई संबंध नहीं है और न होगा. शहजाद भट्टी जो मीडिया में खुद को मेरा भाई बता रहा है वह झूठ फैला रहा है. हमारा उससे कोई रिश्ता नहीं है.
अशु राणा पर भी नजर
पोस्ट में अशु राणा उर्फ भानु राणा का भी जिक्र किया गया है. कहा गया है कि जो हाल जीशान और शहजाद का होगा वही हाल उसका भी होगा क्योंकि वह भी इनके साथ मिला हुआ है. लॉरेंस गैंग खुद को इन विवादित लोगों से अलग कर रहा है.