ताजा समाचार

MP में बारिश का अलर्ट ! रतलाम में रेलवे ट्रैक की मिट्टी बही, 15 ट्रेन रोकीं, उज्जैन के रामघाट पर छोटे-बड़े मंदिर जलमग्न

सत्य ख़बर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश में तेज़ बारिश का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया रीवा संभाग के आसपास अति निम्न दाब में बदल गया है। मानसून ट्रफ खजुराहो और लो प्रेशर एरिया से होते हुए गुजर रही है। एक पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है। इसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है।

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

वहीं, बंगाल की खाड़ी में 30 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके असर से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

तेज बारिश से रतलाम में स्टेशन के बीच ट्रैक के नीचे की गिट्टी और मिट्टी बहने से 10 पैसेंजर समेत 15 ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रोकनी पड़ीं। इधर, नर्मदापुरम में तवा डैम के 7 गेट के साथ – साथ खंडवा के इंदिरा सागर डैम और ओंकारेश्वर डैम के भी गेट खोल दिए गए हैं।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

मौसम विभाग ने रविवार को इंदौर, उज्जैन, देवास रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, उमरिया, रीवा, छिंदवाड़ा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Back to top button