हरियाणा

भाजपा और कांग्रेस के सांसदो पर जमकर बरसें : पुर्व डिप्टी सीएम

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राष्ट्रीय पार्टियों के लोग गुड़गांव लोकसभा को अपनी विरासत समझते है इसलिए जितना विकास गुड़गांव का होना चाहिए था, उतना विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि गुड़गांव से इन विरासतों को हटाने का सुनहरा अवसर आ गया है। चौटाला ने कहा कि गुड़गांव में बदलाव लाने के लिए क्षेत्रीय लोग युवा जेजेपी प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया का साथ दें ताकि गुड़गांव को नया युवा नेतृत्व मिले। वे बुधवार को गुरुग्राम में जेजेपी लोकसभा उम्मीदवार द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मात्र 22 दिन चुनाव प्रचार के बचे है, इन तीन हफ्तों में पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करके गुड़गांव में बदलाव लाने में अपना अहम योगदान दें। जनसभा के उपरांत दुष्यंत और दिग्विजय की मौजूदगी में विशाल रोड शो करके राहुल यादव फाजिलपुरिया ने अपना नामांकन पत्र भरा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी ने कहा कि पिछले 20 सालों से कांग्रेस और बीजेपी के सांसद गुड़गांव लोकसभा में रहे है लेकिन कभी दोनों पार्टियों के सांसदों ने क्षेत्र के लोगों की आवाज संसद में नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि गुड़गांव में जेजेपी द्वारा युवा उम्मीदवार उतारने से स्थानीय लोगों में उत्साह है। दुष्यंत ने कहा कि युवा सांसद होने से गुड़गांव ही नहीं बल्कि प्रदेश की तरक्की भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि राहुल ने अपनी मेहनत के दम पर हरियाणा व गुड़गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव में जनता को भ्रमित करके वापस चले जाएंगे लेकिन फाजिलपुरिया आपके अपने है, वे सदैव आपके बीच में रहेंगे।

जेजेपी प्रधान महासचिव ने भी स्थानीय लोगों से जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज गुड़गांव को युवा सशक्त सांसद की जरूरत है इसलिए युवा फाजिलपुरिया को सांसद बनाकर संसद भेजे। जेजेपी प्रत्याशी ने कहा कि गुरुग्राम में बदलाव लाना उनका मकसद है और जो नेता यहां से सांसद बनकर घर बैठा हैं, उसे बदलने का समय आ गया है। उन्होंने गुड़गांव की जनता को विश्वास दिलाया कि वे सांसद बनने के बाद क्षेत्र के हक के लिए देश की सबसे बड़ी पंचायत में आवाज बुलंद करेंगे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इस मौके पर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिलाध्यक्ष, महिला जिलाध्यक्ष, महिला कार्यकर्ता, तीनों जिलों के सभी हल्का अध्यक्ष, प्रमुख पदाधिकारी और हजारों की तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Back to top button