Rajiv Gandhi 34th death anniversary: राजीव गांधी की तस्वीर ने फिर जगा दी यादें राहुल के वादे में दिखा एक बेटा और नेता का संकल्प

Rajiv Gandhi 34th death anniversary: राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें राजीव गांधी का हाथ राहुल के कंधे पर है और दोनों एक दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं। उन्होंने लिखा पापा आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं।
राजीव गांधी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि पापा आपके अधूरे सपनों को पूरा करना मेरा संकल्प है और मैं इन्हें पूरा करूंगा। उन्होंने यह भावना स्पष्ट की कि उनका राजनीतिक और व्यक्तिगत संघर्ष अपने पिता की विरासत को आगे ले जाने के लिए है। साथ ही एक और तस्वीर में वह वीर भूमि पर पुष्पांजलि अर्पित करते नजर आए।
#WATCH | Delhi | Congress President Mallikarjun Kharge along with Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi pay homage to former Prime Minister Rajiv Gandhi on his 34th death anniversary at Vir Bhumi. pic.twitter.com/xf8zOIdseU
— ANI (@ANI) May 21, 2025
कांग्रेस नेताओं की ओर से दी गई श्रद्धांजलि
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। सभी ने वीर भूमि पहुंचकर उन्हें नमन किया और उनकी सेवाओं को याद किया। राजीव गांधी को एक प्रगतिशील नेता के रूप में याद किया गया जिन्होंने भारत को तकनीक की दिशा में आगे बढ़ाया।
On his death anniversary today, I pay my tributes to our former Prime Minister Shri Rajiv Gandhi Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह एक दुर्लभ क्षण था जब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने एक ही नेता को याद किया।
राजीव गांधी की राजनीतिक विरासत
राजीव गांधी 1984 से 1989 तक बहुमत वाली सरकार चलाने वाले अंतिम कांग्रेस प्रधानमंत्री थे। 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरुंबदूर में चुनाव प्रचार के दौरान लिट्टे आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी। आज उनके पुत्र राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और अपने पिता की विरासत को संभाल रहे हैं।