हरियाणा

रामभक्त का श्राप मनोहर लाल को ले डूबा -विधायक नीरज शर्मा

सत्य खबर, फरीदाबाद ।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हटाने पर विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि एक सच्चे रामभक्त का श्राप मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लगा हैं। आज एक अभिमानी, धमंडी, एनआईटी की जनता को रूलाने वाले व्यक्ति का राजनीतिक अंत हुआ।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी उन्होने जब नगर निगम फरीदाबाद में बिना काम 200 करोड रू के धोटाले को लेकर 54 दिन नंगे पैर व बिना सिले कपडे पहन प्रतिज्ञा की तो बडे-2 अधिकारी जेल में गए।

 

विधायक नीरज शर्मा ने बोला कि अब उनका सधंर्ष लगातर 17 जनवरी से चल रहा है वह इतनी ठंड में सिर्फ 2 गज के कपडों में अपना विरोध जता रहे है उसके बावजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनंे कार्यालय से एनआईटी के विकास कार्यो की फाईल नही निकाली।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

 

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि किसी को नही लगा होगा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हटाया नही जा सकता लेकिन प्रभुराम मेरे साथ है अखिरकार मनोहर लाल को मुख्यमंत्री को पद से हटाया गया।

 

विधायक नीरज शर्मा बोले कि मुझे इस मनोहर लाल ने सिर्फ एक कार्याक्रम में जाने से रोका जबकि मेरा कसूर सिर्फ इतना था कि मेरे कपडो पर प्रभुराम का नाम लिखा था। लेकिन आज सियाराम जी ने आपको पता नही कहा कहा जाने से आज रोक दिया।

 

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जो नई सरकार बनने जा रही है उनको प्रभुराम सद्बुद्धि दे क्योकि अगर अब भी सरकार ने एनआईटी की जनता के साथ भेदभाव किया तो इस सरकार का भी हश्र मनोहर लाल जैसा होगा।

 

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि इस बार सत्र में मैने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विधानसभा में रामायण की पंक्तियां हनुमान रावण संवाद कि सुनाते हुए चैतावनी दी थी, जो चढा आकाश पर एक दिन गिरा है गार में, सच्च बता किसका रहा है बल सदा संसार में।

Back to top button