हरियाणा

हरियाणा निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त, 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार के आदेश अनुसार नगर निकाय चुनाव के लिए जिला में निर्वाचन एवं सह निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। एडीसी हितेश कुमार को गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने हरियाणा नगर निगम चुनाव नियम 1994 के अंतर्गत एडीसी हितेश कुमार को गुरुग्राम नगर निगम का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ वार्ड- 1,2,3,4,5 व 6 के लिए रोडवेज गुरुग्राम के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया, वार्ड- 7,8,9,10,11,12 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी राकेश सैनी, वार्ड 13,14,15,16,17,18 में अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया, वार्ड 19,20,21,22,23,24 में बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे, वार्ड 25,26,27,28,29,30 में गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल व वार्ड नंबर 31,32,33,34,35 व 36 में फर्म एंड सोसायटी के जिला रजिस्ट्रार लोकेश को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उपायुक्त के आदेश अनुसार मानेसर नगर निगम में एसडीएम दर्शन यादव को रिटर्निंग ऑफिसर व नायब तहसीलदार आशीष मलिक को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर लगाया गया है। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में एसडीएम दिनेश लुहाच को निर्वाचन अधिकारी व बीडीपीओ नरेश कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

फर्रुखनगर नगर पालिका में जिला परिषद के सीईओ जगनिवास को निर्वाचन अधिकारी व नायब तहसीलदार अरुणा चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। सोहना नगरपरिषद में एसडीएम संजीव कुमार को आरओ एवं तहसीलदार गुरदेव को एआरओ नियुक्त किया गया है।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। यह प्रक्रिया 17 फरवरी तक जारी रहेगी। जिसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का रहेगा। इस बीच 12 व 16 फरवरी को अवकाश रहेगा। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य किया जाएगा। उम्मीदवार 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

इसी दिन तीन बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। चार मार्च का दिन कहीं आवश्यक हुआ तो पुर्नमतदान के लिए आरक्षित रखा गया है। तदोपरांत 12 मार्च को मतगणना का कार्य होगा। एमसीजी के वार्डों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार विकास सदन में आकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। सोहना नगर परिषद के लिए नामांकन पत्र सोहना एसडीएम कार्यालय में जमा होंगे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button