सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन से मुलाकात का दुर्लभ वीडियो किया शेयर
सत्य खबर/नई दिल्ली:
पिछले महीने भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उस दौरान उन्होंने क्रिकेटर से मिलने का वादा किया था. अब अपनी बात पर कायम रहते हुए सचिन ने अपने कश्मीर दौरे के दौरान आमिर से मुलाकात की। क्रिकेट आइकन ने इंस्टाग्राम पर आमिर के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन दिया, “असली हीरो आमिर के लिए। प्रेरणा देते रहो! आपसे मिलकर अच्छा लगा।”
सचिन ने निभाया अपना वादा!
आपको बता दें कि कश्मीर के वाघामा गांव के रहने वाले अमीर हुसैन लोन ने आठ साल की उम्र में अपने पिता की मिल में काम करते समय अपने हाथ खो दिए थे. लेकिन, इससे क्रिकेट के प्रति उनका प्यार कम नहीं हुआ और आखिरकार, एक शिक्षक ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें पेशेवर खेल से परिचित कराया। पिछले महीने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आमिर ने एक हादसे के बाद अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी.
फिर उन्होंने कहा, ”हादसे के बाद मैंने उम्मीद नहीं खोई और कड़ी मेहनत की. मैं सब कुछ अपने दम पर कर सकता हूं और मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं। मेरे एक्सीडेंट के बाद किसी ने मेरी मदद नहीं की. सरकार ने भी मेरा साथ नहीं दिया, लेकिन मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ था।’ मैंने 2013 में दिल्ली में नेशनल खेला और 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला। उसके बाद मैंने नेपाल, शारजाह और दुबई में क्रिकेट खेला. मुझे पैरों से खेलते (गेंदबाजी) और कंधे व गर्दन से बल्लेबाजी करते देख हर कोई हैरान था। मैं भगवान को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे क्रिकेट खेलने की ताकत दी।”
फिर सचिन तेंदुलकर ने एएनआई का वही वीडियो ट्वीट किया और लिखा, “और आमिर ने असंभव को संभव बना दिया है. मैं इससे बहुत प्रभावित हूँ! इससे पता चलता है कि उनके मन में खेल के प्रति कितना प्यार और समर्पण है. उम्मीद है कि मैं एक दिन उनसे मिलूंगा और उनके नाम वाली जर्सी खरीदूंगा। खेल खेलना पसंद करने वाले लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।” उन्होंने उस दौरान आमिर से मिलने का वादा भी किया था, जो अब उन्होंने पूरा कर दिया है.
गौरतलब है कि आमिर से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. ये वीडियो करीब 4 मिनट का है, इस दौरान उन्होंने आमिर से खूब बातें कीं. उन्होंने आमिर को एक बल्ला भी गिफ्ट किया. जिस पर उन्होंने लिखा कि आप असली हीरो हैं और अपने हस्ताक्षर भी किए। यह देखकर आमिर भी काफी खुश नजर आए, बाद में सचिन ने आमिर से उनका खेल देखने की इच्छा जताई, जिसे आमिर ने पूरा किया। यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।