राष्‍ट्रीय

Unnao News: साक्षी महाराज ने कहा – स्वामी प्रसाद मौर्य को आंखों के ऑपरेशन कराने की आवश्यकता

Sakshi Maharaj said Swami Prasad Maurya needs eye operation

सत्य खबर/नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने अपने संसदीय कार्यालय में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने सपा सांसद सफीकुर्रहमान पर निशाना साधा है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म पर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया गया. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी आंखों के ऑपरेशन की जरूरत है. सपा सांसद सफीकुर्रहमान के अयोध्या जाने के बयान पर सांसद ने कहा कि कसाई के श्राप से भैंस का बछड़ा नहीं मरता, अब वो दिन गए जब लोग अलील का मजाक उड़ाते थे. सफीकुर रहमान जैसे लोगों को अल्लाह से प्रार्थना करनी चाहिए या किसी और से प्रार्थना करनी चाहिए।

कांग्रेस और सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा

PM Modi का पाक को सीधा संदेश पहलगाम हमले पर कड़ा रुख! अब होगी करारी कार्रवाई
PM Modi का पाक को सीधा संदेश पहलगाम हमले पर कड़ा रुख! अब होगी करारी कार्रवाई

22 तारीख को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी विश्व के सबसे विशाल, भव्यतम एवं दिव्य भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उद्घाटन करेंगे। इस दिन भगवान श्री राम के दर्शन करने वाले लोग दिवाली का त्योहार मनाएंगे. जो लोग अयोध्या जाएंगे वो इसका गवाह बनेंगे. घर पर ही दिवाली मना रहे होंगे. सफीकुर रहमान जैसे लोग अल्लाह के लिए खजाना रहे होंगे।

स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू होने के बयान पर साक्षी महाराज ने कहा कि उनके माता-पिता जहां भी होंगे. भगवान इधर से उधर हो जाये तो नाम सत्य हो जायेगा। लेकिन एक लाइन में मैं यह कहना चाहूंगा कि सूरज उगना चाहिए और लोगों को दिखाई नहीं देना चाहिए। यदि हिंदुत्व कण-कण में व्याप्त भगवान राम हैं तो इसमें कोई दोष नहीं है। वह स्वामी प्रसाद को दिखाई नहीं देता। उनकी आंखों का ऑपरेशन होना है.

सांसद साक्षी महाराज ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राम का स्मरण ही जीवन है, राम का विस्मरण ही मृत्यु है. एक कवि ने कहा है कि यदि आप भगवान को याद करते हैं तो आप समृद्ध हैं, यदि आप भगवान को भूल जाते हैं तो आप बर्बाद हो जाते हैं। और अगर सपा भगवान को भूल गई तो बर्बाद हो गई और कांग्रेस भगवान को भूल गई तो बर्बाद हो गई. जब बीजेपी को भगवान की याद आई तो भगवान श्री राम ने अपने जीवन में ही मोदी जी को अपने मंदिर का उद्घाटन करने का सौभाग्य दे दिया. यह भगवान श्री राम की कृपा है, उनकी कृपा के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता।

Pahalgam Attack: सुरक्षा घेरे के भीतर हमला कांग्रेस ने उठाए सवाल क्या ढूंढ पाएंगे जवाब
Pahalgam Attack: सुरक्षा घेरे के भीतर हमला कांग्रेस ने उठाए सवाल क्या ढूंढ पाएंगे जवाब

Back to top button