वायरल

Sapna Hit Dance: सपना चौधरी ने स्‍टेज पर ली गोल-गोल अंगड़ाई, गांव में थम गया सबकुछ

Sapna Hit Dance: सपना चौधरी की एक और धमाकेदार डांस प्रदर्शन से यूट्यूब पर लोगों ने उन्हें दी तालियां, जिसमें वह ‘ठेके आली गली’ गाने पर अपने खास अंदाज में नृत्य कर रही हैं। इस वीडियो को ‘टशन हरियाणवी’ नामक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है और इसमें सपना द्वारा दिखाए गए डांस के मज़ेदार पलों को लोगों ने काफी पसंद किया है।

वीडियो में सपना चौधरी को हरियाणवी गाने ‘ठेके आली गली’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। सपना का ये वीडियो कुछ ही दिनों में हजारों बार देखा गया है और लोगों की तारीफों का कहर उस पर बरपा है। उनके एक्टिंग स्किल्स और डांस के जलवे को देखकर फैंस उन्हें बेहद प्रशंसा दे रहे हैं।

विराट ने प्रीति जिंटा को क्या दिखाया? वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई आई सामने
विराट ने प्रीति जिंटा को क्या दिखाया? वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई आई सामने

इस गाने के बोल ‘किस्मत ने उड़ाया मजाक हाए मेरे प्यार का, ठेके आली गली मेरे घर मेरे यार का’ हैं और यह गाना गीतकार एंडी दहिया, सिंगर राजू पंजाबी, सुशीला ठक्कर द्वारा गाया गया है। इसका संगीत वीआर ब्रोस ने दिया है।

 

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

Back to top button