ताजा समाचार

सानिया मिर्जा को छोड़कर शोएब मलिक ने इस एक्ट्रेस से किया निकाह

सत्य खबर/नई दिल्ली:

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का तलाक हो गया है. साल 2010 में शादी करने वाला यह मशहूर जोड़ा शादी के 14 साल बाद अलग हो गया है। इस बात की पुष्टि शोएब के पारिवारिक सूत्रों ने की है. तलाक के तुरंत बाद, शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली। यह क्रिकेटर की तीसरी शादी है। सानिया से पहले शोएब ने आयशा सिद्दीकी से शादी की थी।

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप
Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप

शोएब मलिक के पारिवारिक सूत्रों की मानें तो क्रिकेटर ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को तलाक दे दिया है। सानिया और शोएब आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग हो गए हैं. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का एक बेटा इजहान भी है जो दुबई में रहेगा। सूत्र के मुताबिक, सानिया और शोएब मिलकर अपने बेटे की जिम्मेदारी उठाएंगे। तलाक के बाद शोएब मलिक ने सना जावेद को अपनी हमसफर बनाया है।

आज ही के दिन शोएब ने सना से निकाह किया था
शोएब मलिक ने 18 जनवरी, 2020 को पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी की। इस जोड़े ने शादी के दो दिन बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी शादी की पुष्टि की। शोएब और सना ने 20 जनवरी की सुबह अपने निकाह समारोह की तस्वीरें साझा कीं और इसके साथ लिखा – ‘और हमने आपकी जोड़ियां बना दीं।’

Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक
Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक

कौन हैं सना जावेद?
शोएब से पहले सना जावेद ने पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी। सना पाकिस्तान ड्रामा इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं जो कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री ‘रुसवाई’, ‘रोमियो वेड्स हीर’, ‘दार खुदा से’, ‘डंक’, ‘खानी’, ‘ऐ मुश्त-ए-खाक’, ‘प्यारे अफजल’, ‘काला डोरिया’ जैसे नाटकों का हिस्सा रही हैं। ‘. . फिलहाल वह ARY चैनल के ड्रामा ‘सुकून’ में नजर आ रही हैं।

Back to top button