राष्‍ट्रीय

सुखदेव गोगामेड़ी की शोक सभा से लौटते हुए हिमाचल के दो युवकों की हरियाणा में गई जान

 Sukhdev Gogamedi ki shok sabha se lout rahe Himachal ke do logo ki mout

सत्य खबर, पानीपत

पानीपत शहर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। लघु सचिवालय के सामने एलिवेटेड हाईवे पर एक कार संदिग्ध परिस्थितियों में असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई।

also read: हरियाणा में बिजली की कमी, एकस्ट्रा सरचार्ज और महंगी बिजली को लेकर उठ रहे सवाल: चित्रा सरवारा

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

हादसे के बाद मौके पर नेशनल हाईवे की एंबुलेंस पहुंची। राहगीरों की मदद से कार में सवार सभी पांचों युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया। जिसके बाद सभी को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चैकअप के दौरान डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि 3 युवकों में से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि दो की हालत स्थिर है।

राष्ट्रीय देवम पार्टी शिमला के जिला अध्यक्ष सहित 2 की मौत, दोनों जीजा-साला थे
देवभूमि क्षेत्रीय संगठन मोर्चा के शिमला के जिला अध्यक्ष कल्याण ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में सुखदेव गोगामेड़ी की शोक सभा में शामिल होने के लिए गए थे, जहां से वह वापस लौट रहे थे। देर रात जैसे वह पानीपत कोर्ट के पास फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण कर पोल में जा टकराई।

जिसमें शिमला मंडल के अध्यक्ष कल्याण ठाकुर व समान सिंह की मौत हो गई। बाकी तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो को चंडीगढ़ व एक की हालत को गंभीर देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहीं हादसा किस कारण हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ।

दोनों ही मृतक जिला सिरमौर हिमाचल के रहने वाले थे। फिलहाल मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है, जिनका हिमाचल में ले जाकर वहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

परिजनों के बयानों के आधार पर होगी कार्रवाई
जानकारी देते हुए सिटी थाना के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 11 बजे की है। कार में हिमाचल के 5 युवक सवार थे। जोकि दिल्ली से हिमाचल वापस लौट रहे थे। जब वे पानीपत के एलिवेटेड हाईवे पर पहुंचे तो यहां संदिग्ध परिस्थितियों में कार चालक अपना संतुलन खो बैठा।

आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को नींद की झपकी आई होगी। जिस वजह कार डिवाइडर पर चढ़ गई और बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में 2 की मौत और 3 घायल हो गए। मृतकों के परिजनों से संपर्क कर लिया गया है। जिनके पानीपत आने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button