राष्‍ट्रीयहरियाणा

 हरियाणा में बिजली की कमी, एकस्ट्रा सरचार्ज और महंगी बिजली को लेकर उठ रहे सवाल: चित्रा सरवारा

Chitra Sarwara said extra surcharge and expensive electricity in Haryana

सत्य खबर/ चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर सीएजी रिपोर्ट में दिखाए गए बिजली उत्पादन निगम के घाटे के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एक दो दिन से पूरे हरियाणा में बिजली की दुर्दशा को लेकर चर्चा चली हुई है। लोग सवाल करते रहते थे कि ये एक्सट्रा एनर्जी चार्ज, फ्यूल सरचार्ज क्या है और सिक्योरिटी डिपोजिट एडवांस में क्या लिए जा रहे हैं। इसके अलावा जब बिजली का मुद्दा आता है तो हरियाणा सरकार किसान को चोर समझती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजनेसमेन, उद्योगपतियों को लाखों का घाटा क्यों उठाना पड़ रहा है और ये लोग हरियाणा से पलायन करने को क्यों मजबूर हैं? उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जिन प्राइवेट स्पलायरों से महंगे दामों पर बिजली खरीद रही है, वो हमारे पड़ोसी राज्यों को सस्ती बिजली दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कैग की रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा में बिजली की दुर्गति के पीछे हरियाणा सरकार की नीति, योजना और इनकी नीयत है। जिसकी कीमत पूरा हरियाणा प्रदेश चुका रहा है। रिपोर्ट के अनुसार 2016 से 2021 तक एचपीजीसीएल ने साढ़े 15 हजार करोड़ रुपए का नुकसान झेला है। यदि इसको वार्षिक तौर पर देखा जाए तो 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान पर प्रदेश का एचपीजीसीएल पिछले पांच-छह साल से चल रहा है। इसी कारण जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कहा रिपोर्ट में साफ तौर पर ये भी बताया गया है कि जो साढ़े 15 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, ये नुकसान हरियाणा सरकार की गलत प्लानिंग और हरियाणा सरकार की आम जनता को फायदा पहुंचाने की बजाय जो प्राइवेट सेक्टर को फायदा पहुंचाने की मंशा रही है, उसकी वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि एक समय था 2017-18 में हरियाणा में बिजली की प्रोडक्शन कपैसिटी 1056 करोड़ यूनिट थी। ये 2021 तक आते आते ये कपैसिटी 550 करोड़ यूनिट तक ही रह गई। यदि हमारे पॉवर प्लांट का जो पॉवर एग्रीमेंट था वो फूल कपैसिटी पर चलाए जाते तो उससे जो नुकसान हुआ उसे कवर किया जा सकता था।

Also Read: रक्तदान से बचाई जा सकती है, जरूरतमंद लोगों की जान : MLA जरावता

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले छह सालों में पॉवर प्लांट की रिपेयर, मेंटेनेंस और इन्फ्रास्ट्रक्चर की डेवलेपमेंट पर कोई काम नहीं किया। हरियाणा में बिजली का इन्फ्रास्ट्रक्चर, सप्लाई चेन मैनेजमेंट सड़ता जा रहा है और कहीं न कहीं इसकी कीमत प्रदेश के लोगों को चुकानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि एक मॉडल दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का था, जब लोगों ने देखा कि 7-8 साल तक कोई भी फालतू टैक्स बिजली के बिल में जुड़कर नहीं आया। इसके अलावा 200 यूनिट तक लोगों के बिजली बिल जीरो आने लगे, तो उस समय बिजली की किफायत, इन्फ्रास्ट्रक्चर की डेवलेपमेंट से सालाना हजारों करोड़ रुपए का इनपुट सरकार को डालना पड़ता था वो बंद हो गया और बिजली विभाग मुनाफे में चलने लग गया।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आई। पंजाब का बिजली विभाग पिछले कई सालों से 1200 करोड़ का नुकसान झेल रहा था। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद मात्र डेढ़ साल में न केवल 90% घरों को बिजली मुफ्त मिल रही है और किसानों को खेती के लिए पानी मुहैया करवाया गया। बल्कि बिजली विभाग 550 करोड़ के मुनाफे में चल रहा है। इससे साफ नजर आता है कि यदि सरकार की मंशा सही हो तो सभी चीजों में जनता का फायदा पहुंचाया जा सकता है।

Back to top button