हरियाणा

रक्तदान से बचाई जा सकती है, जरूरतमंद लोगों की जान : MLA जरावता

सत्य खबर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :Blood donation can save the lives of needy people: MLA Jaravata

Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। दुनिया में हर चीज को बनाया जा सकता है, लेकिन रक्त की एक बूंद को किसी भी तकनीक से नहीं बनाया जा सकता है। पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता मंगलवार को फरुखनगर स्थित गति कंपनी के वेयरहाउस में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमें समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि समय पर जरूरतमंद लोगों को मिल सके। रक्तदान करने को लेकर लोगों के बीच भ्रांतियां फैली रहती हैं कि इससे हमारा शरीर कमजोर होता है।

Also Read: पाकिस्तान में हुई खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह की मौत

Haryana: ममता को डुबोया अंधविश्वास ने – तांत्रिक के कहने पर मां ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला काम
Haryana: ममता को डुबोया अंधविश्वास ने – तांत्रिक के कहने पर मां ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला काम

ऐसा कुछ नहीं एक स्वस्थ व्यक्ति डॉक्टर की देखरेख में अगर रक्तदान करता है तो उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। रक्तदान शिविर में गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरलाल यादव ने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने मौत को करीब से देखा है। हमें यह प्रण लेना चाहिए कि मानव की भलाई के लिए हमें कार्य करना है। हम रक्तदान कर न जाने कितने लोगों को जीवनदान दे सकते हैं। इसलिए हमें नियमित समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इससे हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। क़रीब 100 युनिट रक्तदान इकठ्ठा किया गया। रक्तदान शिविर में एनसीआर के ऑपरेशन हेड वरुण आहूजा, डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजर फरुखनगर जयदीप शर्मा, जयप्रकाश, नरेंद्र शर्मा, दिनेश वालिया और जितेंद्र भी मौजूद रहे।

Back to top button