ताजा समाचारहरियाणा

Singhu Border Opened: हरियाणा से दिल्ली जाने वाले ध्यान दें! सिघुं बॉर्डर से हटाए गए बैरिकेड्स

Singhu Border: हरियाणा-पंजाब सीमाओं से पिछले दिनों हटे अवरोधकों के बाद अब दिल्ली और हरियाणा सीमा के सिंघु बॉर्डर भी खाली करा दिया गया है।

Singhu Border: हरियाणा-पंजाब सीमाओं से पिछले दिनों हटे अवरोधकों के बाद अब दिल्ली और हरियाणा सीमा के सिंघु बॉर्डर भी खाली करा दिया गया है। रविवार को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 से सभी बैरिकेड्स हटा दिए, जिससे यात्रियों और क्षेत्र के उद्योग को राहत मिली है।

बता दें कि पंजाब के किसानों के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मार्च को रोकने के लिए पिछले साल पुलिस द्वारा 13 फरवरी को सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनकारी किसानों के प्रवेश को रोकने के लिए यहां दोनों ओर और सर्विस लेन को बहुस्तरीय बैरिकेड्स से सील कर दिया था।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

दिल्ली तक नहीं पहुंच पाए थे किसान

हालांकि, हरियाणा पुलिस ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया था और वे दिल्ली की ओर नहीं बढ़ पाए थे। इसके बाद, पुलिस ने पिछले साल 13 मार्च को एनएच-44 के मुख्य कैरिजवे (फ्लाईओवर) पर सर्विस लेन और सिंगल लेन को फिर से खोल दिया था।

लेकिन बाकी लेन पर बैरिकेडिंग लगी हुई थी। हाल ही में शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने के बाद, दिल्ली पुलिस ने 3-4 दिन पहले सिंघु बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने शुरू कर दिए थे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button