Sister-in-law’s twist in Haryana’s Karnal murder
सत्य ख़बर,करनाल ।
करनाल के उत्तम नगर निवासी सोनू की हत्या के तार अब साली की शादी से भी जुड़ रहे हैं। हालांकि मामले में कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। हत्यारोपी और सोनू की ऑडियो रिकॉर्डिंग में सोनू ने अपनी साली के मामले का जिक्र तो किया था, लेकिन खुलकर बात नहीं बताई थी।
जानकारी आ रही है कि सोनू की साली और उसका प्रेमी शादी करना चाहते थे, लेकिन सोनू को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे है कि हत्या का यह प्रकरण साली के प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है। फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग जैसे मामले की पुष्टि तो नहीं कर रही है। खुलासा तभी हो पाएगा जब हत्या आरोपी पकड़े जाएंगें। हालांकि पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में ले चुकी है और उनसे पूछताछ कर रही है।
सोनू और उसका परिवार 18 साल पहले उत्तर प्रदेश के बागपत जिला में ननौता गांव में रहा करता था, लेकिन सोनू अपनी फैमिली के साथ करनाल के उत्तम नगर में आकर रहने लगा था, पहले वह किराए के मकान में रहता था। हाल ही में उन्होंने अपना मकान तैयार कर लिया था। सूत्रों की माने तो सोनू की साली ननौता गांव के किसी युवक से प्रेम करती थी। लव अफेयर काफी लंबे समय से चल रहा था।
पुलिस कई युवकों से कर रही पूछताछ
ऐसे में बात इतनी आगे बढ़ चुकी थी कि दोनों शादी करना चाहते थे, जिसको लेकर परिवार से भी बातचीत हुई थी। लेकिन सोनू ने बीच में इंटरफेयर किया और शादी करवाने से मना कर दिया था। अब अनुमान यही लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि इसी प्रेम प्रसंग के चलते सोनू की हत्या हुई है, क्योंकि पुलिस ने ननौता व करनाल के युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं कर रही है।