ताजा समाचार

राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ में लगे ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे

सत्य खबर/नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा पर रविवार (21 जनवरी) को कथित तौर पर हमला हुआ. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में, राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा बस से उतरते और भाजपा के झंडे पकड़े लोगों की भीड़ की ओर बढ़ते देखा जा सकता है। हालांकि, जैसे ही कांग्रेस सांसद बस से उतरे, सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें वापस बस के अंदर ले गए।

जय श्री राम और मोदी मोदी के नारे लगने लगे.

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पूर्व (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कुछ लोग हाथों में बीजेपी के झंडे लेकर सड़कों पर खड़े नजर आ रहे हैं. जैसे ही राहुल गांधी उन लोगों के पास पहुंचे तो वहां खड़े लोगों ने जय श्री राम और मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. उनके हाथों में तिरंगा झंडा और भगवा झंडा भी था.

इसके बाद वहां बस ड्राइवर धीरे-धीरे बस चलाने लगा, जिसके बाद सांसद राहुल गांधी ने ड्राइवर से बस रोकने को कहा. बस रुकते ही राहुल गांधी बस से बाहर निकले और भीड़ में घुसने लगे, लेकिन तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें वापस बस में बैठा दिया.

‘लाठियां लेकर आए थे बीजेपी कार्यकर्ता’

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

नगांव पहुंचकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी और असम के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यहां से 2-3 किलोमीटर पहले 20-25 बीजेपी कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर हमारी बस के सामने आ गए और जब मैं बस से बाहर आया तो वे भाग गए. उन्हें लगता है कि कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस से डरती है, वे हैं सपना देख रहे हैं। वे जितने चाहें उतने पोस्टर फाड़ सकते हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम किसी से नहीं डरते, हम न तो पीएम मोदी से डरते हैं और न ही यहां के मुख्यमंत्री से।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”असम में हम किसानों की बात सुनते हैं, बेरोजगार युवाओं की बात सुनते हैं और सबसे आखिर में अपनी बात रखते हैं। असम के लोगों ने, यहां के किसानों ने, यहां की माताओं ने मुझे प्यार दिया है। मैं ये नहीं भूल सकता” मेरे जीवन भर के आराम के लिए।”

Back to top button