हरियाणा

समाजसेवी शिवचरण कंसल बने कच्चा आढ़ती संघ के प्रधान

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – कच्चा आढ़ती संघ की एक बैठक नगर की नई अनाज मंडी में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा लेखा-जोखा प्रस्तुत करना तथा नई कार्यकारिणी का गठन करना था। बैठक में व्यापारी नेता सुभाष जैन को सभापति नियुक्त किया गया। बैठक में निवर्तमान प्रधान विजेंद्र मलिक ने अपने कार्यकाल का लेखाजोखा प्रस्तुत किया तथा अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा सभापति को सौंपा। सभापति सुभाष जैन ने उपस्थित आढ़तियों से निवेदन किया कि वे आपसी परस्पर सहमति एवं विचार-विमर्श करके प्रधान का चुनाव करें ताकि व्यापारियों का आपसी भाईचारा बना रहे।

अगर सहमति नहीं बन पाती है तो प्रधान व कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। तदोपरांत प्रधान बनाने को लेकर उपस्थित आढ़तियों ने विचार-विमर्श किया और इस विचार-विमर्श में समाजसेवी शिवचरण कंसल का नाम सामने आया। उनका नाम सामने आते ही सभी ने एक स्वर में तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनके नाम पर अपनी सहमति जता दी। सभी की सहमति प्रकट होने पर सभापति सुभाष जैन ने शिवचरण कंसल को कच्चा आढ़ती संघ का प्रधान नियुक्त कर दिया और कार्यकारिणी के गठन का अधिकार भी उन्हें दे दिया गया।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

अपने संबोधन में बैठक के सभापति सुभाष जैन ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि सभी व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए सर्वसम्मति से अपने प्रधान का चुनाव किया है। सर्वसम्मति से बड़ी कोई भी चीज नहीं होती और इससे सभी का आपसी भाईचारा लगातार बना रहता है। वहीं नवनियुक्त प्रधान शिवचरण कंसल ने अपनी नियुक्ति पर मंडी के आढ़तियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि व्यापारियों ने उनको जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वे सभी के सहयोग से दिन-रात एक करके निभाने का प्रयास करेंगे तथा व्यापार, व्यापारी और मंडी के हितों की रक्षा के लिए कार्य करेंगे। बता दें कि शिवचरण कंसल श्री गौशाला एसोसिएशन सफीदों के अध्यक्ष भी हैं और गौसेवा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button