Soham Shah की ‘Crazxy’ फिल्म अब OTT पर, जानें क्या है इस थ्रिलर की खासियत

Crazxy OTT Release: ‘तुम्बाड’ जैसी क्लासिक फिल्म से चर्चा में आए अभिनेता सोहम शाह एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से सुर्खियों में हैं। जब ‘तुम्बाड’ को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया तो दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस बार लोगों ने इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक मास्टरपीस की तरह देखा। इस फिल्म ने भारतीय लोककथाओं को बिल्कुल नए अंदाज़ में पेश किया और यही बात दर्शकों को बहुत भा गई। ‘तुम्बाड’ की सफलता के बाद सोहम शाह ने अपनी अगली फिल्म ‘क्रेज़ी’ का ऐलान किया जिससे फैन्स की उम्मीदें काफी बढ़ गईं। 28 फरवरी को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आई तो दर्शकों ने इसे खूब सराहा और अब ये फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक देने जा रही है।
क्या है ‘क्रेज़ी’ की कहानी
‘क्रेज़ी’ फिल्म की कहानी बेहद इमोशनल और थ्रिल से भरपूर है। इस फिल्म में सोहम शाह ने डॉ. अभिमन्यु सूद नाम के सर्जन का रोल निभाया है। पूरी कहानी एक कार के अंदर घटित होती है जहां एक मजबूर पिता अपनी अपहरण की गई बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करता है। यह फिल्म 93 मिनट की है लेकिन इसमें एक पल भी ऐसा नहीं होता जो बोर करे। फिल्म को गिरीश कोहली ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने पूरी कहानी को इतनी टाइट तरीके से दिखाया है कि दर्शक हर सीन से जुड़े रहते हैं। सोहम शाह ने इस किरदार में खुद को एक बार फिर साबित किया है और यह दिखा दिया है कि वह सिर्फ आर्ट फिल्मों के ही नहीं बल्कि थ्रिलर ड्रामा में भी महारथी हैं।
ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे ‘क्रेज़ी’
अगर आपने यह फिल्म थिएटर में मिस कर दी तो अब चिंता की कोई बात नहीं है। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है। ‘क्रेज़ी’ 25 अप्रैल 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हर फिल्म को ओटीटी पर आने से पहले करीब 8 हफ्ते का लॉक-इन पीरियड पूरा करना होता है। चूंकि यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज़ हुई थी इसलिए अब यह अप्रैल के आखिरी हफ्ते में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। इस फिल्म को घर बैठे फैमिली के साथ बैठकर देखा जा सकता है क्योंकि इसमें ड्रामा है इमोशन है और एक थ्रिलर का जबरदस्त तड़का भी है।
परिवार और दोस्तों के साथ देखने लायक फिल्म
‘क्रेज़ी’ उन फिल्मों में से एक है जिसे आप परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर मजे से देख सकते हैं। फिल्म में न सिर्फ कहानी दमदार है बल्कि सोहम शाह की एक्टिंग भी काबिल-ए-तारीफ है। हर सीन में उनका एक्सप्रेशन और संवाद अदायगी देखने लायक है। यह फिल्म ‘सोहम शाह फिल्म्स’ के बैनर तले बनी है और गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है। अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं। थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए यह एक शानदार ऑप्शन है जो आपको शुरू से अंत तक बांधे रखेगा।