हरियाणा

किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर एसपी हांसी का बड़ा ब्यान,जानिए क्या कहा

सत्य खबर, हांसी : 

हिसार के खेड़ी- चौपटा में किसानों और पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने प्रेस कांफ्रेंस की है। उन्होंने बताया कि इस विवाद के कारण दो डीएसपी समेत 34 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केवल किसानों को खदेड़ा था, उन पर लाठीचार्ज नहीं किया।

 

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण उन्होंने किसानों से शांति बनाए रखने और एक ही स्थान पर रहने की अपील की थी, जब किसान नहीं माने और अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर खनौरी बॉर्डर जाने के लिए निकले तो पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया। जिससे किसानों और पुलिस में टकराव की स्थिति पैदा हो गई।

 

खेड़ी- चौपटा में किसानों और पुलिस के बीच हुई आपसी झड़प में हांसी के एसपी मकसूद अहमद भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि खेड़ी चौपटा में एसपी सहित 34 पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं। हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि किसान कितने घायल हुए हैं, इसका आंकड़ा उनके पास नहीं है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

 

एसपी का कहना है कि पुलिस ने भीड़ खदेड़ने के लिए आंसू गैस और वाॅटर कैनन का प्रयोग किया था। एसपी ने किसानों पर लाठीचार्ज करने की बात को मना किया। इस दौरान हांसी पुलिस के 17 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। खेड़ी-चौपटा में हुए टकराव में पुलिस ने किसानों की भीड़ को खदेडा था, उन पर लाठी चार्ज नहीं किया गया था। इस झड़प में हांसी एसपी, 2 डीएसपी सहित 34 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं और सरकारी गाड़ियों का भी नुकसान हुआ हैं।

Back to top button