हरियाणा

ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश गौतम ने मोहनलाल बडोली पर लगे आरोप को बताया राजनीतिक षड्यंत्र

बापौली :

ब्राह्मण समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश गौतम डाहर ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली पर लगाए गए आरोप को हरियाणा में विपक्षी पार्टियों के राजनितिक व असमाजिक लोगों द्वारा एक षडय़ंत्र करार दिया है। उन्होंने कहा कि मोहन लाल बडौली के खिलाफ अनैतिक दोषारोपण किया गया है, जो बिलकुल ही तथ्यहीन व आधारहीन है। जिस तरह हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व व मोहन लाल बडौली की प्रदेश अध्यक्षता में तीसरी बार सरकार बनाई गयी वह कुछ लोगों को हजम नहीं हुई। इसलिए उन्होंने यह अनैतिक हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए। जिस तरह से मोहन लाल बडौली प्रदेशहित व पार्टीहित में दिन रात मेहनत कर रहे हैं उससे उनकी लोकप्रियता सर्व समाज में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश गौत्तम डाहर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद विपक्षियों ने इस तरह के षडय़ंत्र के सहारे मोहन लाल बडौली की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। उन्होंने जुलाई 2023 की घटना बता कर डेढ़ साल बाद झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाना, आरोपिता द्वारा मेडिकल टेस्ट ना करवाना व विपक्षी पार्टी की सरकार वाले प्रदेश में रिपोर्ट दर्ज कराना ही उनकी बात का झूठा होने का प्रमाण है। एक बेदाग छवि व साफ सुथरे चरित्र के व्यक्ति के खिलाफ ऐसी घृणित साजिश हरियाणा की जनता के लिए असहनीय है।

Back to top button