सत्यखबर पिहोवा (गगन सांगर) – कांग्रेस पार्टी को अलविदा करके नवगठित हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने अम्बाला रोड स्थित वीरभान अधिवक्ता के निजी आवास पर मीटिंग की। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी में उनकी अनदेखी व भेदभाव के चलते उन्होंने कांग्रेस, छोड़ कर हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का गठन किया। फ्रंट की ओर से 15 मार्च को अनाज मंडी अम्बाला शहर में कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों द्वारा उतरी हरियाणा से भेदभाव किया जा रहा है, जरूरी विकास कार्यों पर कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है, जिससे प्रदेश शिक्षा व चिकित्सा में पिछड़ा हुआ है।
उन्होंने बताया उनके फ्रंट का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा में सुधार लाने का है तथा वह भेदभाव की राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करके प्रदेश को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। मध्यप्रदेश में ज्योतिराजय सिंधिया द्वारा कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए कई सवालिया निशान खड़े हो गए है, आखिर इतने पुराने दिग्गज कांग्रेस पार्टी को अलविदा क्यूं कह रहे हैं, इसके लिए कौन जिमेवार है।
लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने वाले सिंधिया के लिए दूसरी पार्टी ज्वाइन करने के क्या समीकरण होंगे समय ही बताएगा। लेकिन कांग्रेस पार्टी में खामियों के चलते ही मजबूर होकर पुराने दिग्गज पार्टी छोड़ने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट में हर वर्ग को बराबर सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने हल्कावासिओं से आह्वान किया कि 15 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की मीटिंग में पहुंचे।
Aluminum scrap industry Aluminium scrap industry standards Metal scrap facility