अजब मामला,गजब शिकायत :बेटी मां बाप को मां बाप बेटी को बता रहे गलत
सत्य खबर,पानीपत ।
पानीपत में एक लड़की बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता के कार्यालय में पहुंची। जहां उसने अधिकारी को कहा कि वह 16 साल की है और उसके मां-बाप जबरदस्ती शादी करवाना चाहते हैं। मां-बाप को बुलाकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि ये रिश्ते में लगने वाले अपने मामा से प्रेम विवाह करनी चाहती है, वह ऐसा नहीं होने देंगे।
इसलिए उन्होंने लड़की को शादी करने का डरावा दिया है। फिलहाल दोनों के बयान दर्ज कर लड़की को सेंटर भेज दिया गया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि उनके कार्यालय में 4 मार्च की दोपहर को एक लड़की आई। जिसने खुद की उम्र 16 साल बताते हुए पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र की निवासी बताया था। लड़की ने बताया कि उसके मां-बाप उसकी जबरदस्ती शादी करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
माता-पिता ने 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था। कहा था कि वे उसकी शादी कर देंगे, अगर उसने शादी नहीं की तो उसके साथ कुछ भी कर देंगे। लड़की की इन बातों पर उसके पिता से संपर्क कर कार्यालय बुलाया गया।
कर रही मामा से बातचीत
लड़की के माता-पिता दोनों कार्यालय पहुंचे। जहां उनके सामने लड़की की शिकायत के बारे में बताया। लड़की की मां ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है। जिसमें बड़ी बेटी 16 साल, छोटी बेटी 6 साल व सबसे छोटा बेटा 5 साल का है। मां ने बताया था कि उसका मायका सोनीपत के गन्नौर में है। घर के सामने ही संजय नाम का युवक रहता है।
जिससे उसकी लड़की पिछले काफी समय से फोन पर बातचीत करती है। वह उसी से शादी करने की बात कहती है। जबकि, वह रिश्ते में उसका मामा लगता है। अगर, लड़की ने इस तरह का कदम उठा लिया, तो सामाजिक तौर पर वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।
एक दिन के लिए घर से गायब हुई थी
मां ने यह भी बताया कि वे बेटी की शादी नहीं करवाने चाहते हैं। लेकिन, वह बार-बार लव मैरिज करने की बात कहती है। इसी डर से उसकी पढ़ाई भी छुड़वानी पड़ी। वे जानते हैं कि लड़की की बालिग होने पर ही शादी करनी है, लेकिन पहले भी वह एक दिन के लिए घर से गायब हो गई थी। इसी डर से उसे शादी करने का डरावा दिया था।