राष्‍ट्रीय

इन चार युवकों को कार में स्टंटबाजी करनी पड़ी महंगी

Stunting in a car proved costly for these four youths

सत्य खबर,कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में लग्जरी कारों में स्टंटबाजी करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला 28 फरवरी का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां चमनगंज में कुछ युवक अपनी कारों में बैठकर स्टंबाजी कर रहे हैं. जिससे सड़क पर चल रहे लोगों को परेशानी हो रही है. पुलिस तुरंत एक्शन में आई और चमनगंज के उस इलाके में जा पहुंची. लेकिन पुलिस को देखते ही स्टंटबाज युवक वहां से भाग खड़े हुए.

पुलिस ने उनका पीछा किया कि लेकिन युवक उन्हें चकमा देने में सफल हो गए. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ियों का पता लगाया. युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया. जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लग्जरी गाड़ियों को भी बरामद किया है. डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश करके जेल भेज दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. कहा कि इस तरह के क्राइम को पुलिस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

गाजियाबाद में तीन लड़के गिरफ्तार

इससे पहले गाजियाबाद से कार में स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जहां कुछ लड़के ईको स्पोर्ट्स कार की खिड़कियों पर लटकर स्टंटबाजी कर रहे थे. पुलिस ने तीन लड़कों को गिफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने इनकी कार को भी सीज कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट रोड पर अभयखंड के पास से यह वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लड़के खतरनाक तरीके से सड़क पर स्टंटबाजी कर रहे थे. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने युवकों के खिलाफ एक्शन लिया.

सम्भल में दो युवक गिरफ्तार

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

हाल ही में सम्भल जिले से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां सैदनगली थाना क्षेत्र में कार को लापरवाही से चलाकर स्टंटबाजी करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था. साथ ही दो कार भी सीज की गई थीं. सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि सैदनगली थाना क्षेत्र में 15 फरवरी को सोशल मीडिया पर कार से स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें युवक कार की खिड़की के बाहर निकलकर स्टंट करते दिखाई दिए थे. वीडियो प्रकाश में आने के बाद पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई. प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार व उनकी टीम द्वारा दो आरोपी अरमान निवासी ग्राम खैरपुर थाना ऐंचोड़ा कंबोह जनपद संभल व लुकमान निवासी ग्राम जयतौली थाना रहरा को गिरफ्तार किया. दो कार सीज की गईं. सीओ दीप कुमार पंत ने कहा कि लापरवाही से वाहनों को ना चलाया जाए. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यातायात के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है.

Back to top button