ताजा समाचार

भारत का ऐसा एयरपोर्ट जहां प्लेन उतरते समय यात्री ही नहीं पायलट भी घबराते हैं

सत्य खबर, नई दिल्ली।

भारत के लक्षद्वीप की चर्चा इस समय पूरी दुनिया में हो रही है. इसकी वजह ये है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अद्भुत और खूबसूरत द्वीपसमूह का दौरा किया था और उनकी शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके बाद कई लोगों ने लक्षद्वीप की खूबसूरती को सराहा और इस जगह को छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव से अच्छी जगह करार दिया. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर बवाल हो गया और लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी. शायद आप भी मामले को जानते होंगे, पर क्या आप ये जानते हैं कि है कि लक्षद्वीप में एक ही एयरपोर्ट है और वो इतना खतरनाक है कि कई बार पायलटों की भी सांसें अटक जाती हैं.

लक्षद्वीप का यह इकलौता एयरपोर्ट अगाती द्वीप पर स्थित है, जिसे अगाती एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है. यह एयरपोर्ट 1204 मीटर लंबा और सिर्फ 30 मीटर चौड़ा है, जबकि चारों तरफ सिर्फ समुद्र का पानी ही है. यही वजह है कि यहां प्लेन उतारने में या टेकऑफ करने में पायलटों की भी हालत खराब हो जाती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें इस एयरपोर्ट पर प्लेन को लैंड होते दिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आसमान ये इस एयरपोर्ट का नजारा कितना खूबसूरत दिख रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे प्लेन किसी जन्नत में लैंड कर रहा है

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

प्लेन लैंडिंग के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @RaushanRRajput नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7.5 मिलियन यानी 75 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 98 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

Twitter link : 

https://twitter.com/RaushanRRajput/status/1744216607684276591?t=tfSSycAURkpUyIVwG5cLXw&s=19

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा है, ‘ये जगह स्वर्ग है. भारतीय प्रशासन इसे बढ़ावा देने के लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इसे जल्द से जल्द विश्वस्तरीय हवाईअड्डे में बदलने की जरूरत है’.

Back to top button