ताजा समाचारहरियाणा

Sushil Kumar: पहलवान सुशील कुमार को मिली नियमित जमानत, सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में काट रहा सजा

जूनियर रेसलर सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आज रेसलर सुशील कुमार को नियमित जमानत दे दी है। सुशील कुमार को 2021 में मर्डरकेस में गिरफ्तार किया गया था।

 

जूनियर रेसलर सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आज रेसलर सुशील कुमार को नियमित जमानत दे दी है। सुशील कुमार को 2021 में मर्डरकेस में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले जुई 2023 में घुटने की सर्जरी के लिए 7 दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी।

सागर मर्डरकेस में दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट के अनुसार ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार और उसके साथियों ने छत्रसाल स्टेडियम का दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद करने के बाद पूर्व नेशनल कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ और अन्य को डंडों, हॉकी और बेसबॉल की बेट से लगभग आधे घंटे तक पीटा था।

धनखड़ और उसके 4 दोस्तों के साथ प्रॉपर्टी विवाद को लेकर 4 और 5 मई 2021 की दरम्यानी रात को स्टेडियम में सुशील कुमार और अन्य ने कथित तौर पर मारपीट की थी। बाद में, जख्मों के कारण सागर की मौत हो गई थी।

छत्रसाल स्टेडियम के गेट को अंदर से बंद कर की थी पिटाई
पुलिस की जांच में सामने आया कि सागर और उसके दोस्तों को दिल्ली में 2 अलग-अलग जगहों से किडनैप कर स्टेडियम में लाया गया था। जिसके बाद अंदर से गेट बंद कर दिया गया था और सिक्योरिटी गार्डों को वहां से जाने के लिए कहा गया था।

पुलिस ने 1 हजार पन्नों की अंतिम रिपोर्ट में कहा ‘स्टेडियम में, सभी पीड़ितों को घेर लिया गया था और सभी आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। सभी पीड़ितों को ‘लाठी’, ‘डंडों’, हॉकी, बेसबॉल के बल्लों आदि से करीब 30 से 40 मिनट तक पीटा गया।’

जांच में पता चला था कि कैसे पहलवानों के दोनों खेमे के लोग विवादित प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त, कब्जा और उगाही के रैकेट से जुड़े थे। जांच में यह बात भी सामने आई कि पहलवानों के दोनों खेमों के लोग गैंगस्टर काला जठेड़ी और नीरज बवानिया से जुड़े हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button