राष्‍ट्रीय

स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी समाजवादी पार्टी, MLA पद से भी दिया इस्तीफा

सत्य खबर/लखनऊ:

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का समाजवादी पार्टी से रिश्ता खत्म हो गया है. महासचिव पद छोड़ने के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया है. अखिलेश यादव को लिखे पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को जमकर कोसा है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा, ”आपके नेतृत्व में मुझे सौहार्दपूर्ण वातावरण में काम करने का मौका मिला. लेकिन 12 फरवरी को हुई वार्ता और 13 फरवरी को भेजे गए पत्र पर किसी भी तरह की बातचीत शुरू नहीं करने के परिणामस्वरूप मैं भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.’ दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने 13 फरवरी को राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन इस इस्तीफे को लेकर अखिलेश यादव की ओर से चर्चा की कोई पहल नहीं की गई. इसलिए उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.

क्या आप अपनी पार्टी बनाएंगे?
अब चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अब किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी और जश्न की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा. गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य 5 बार विधायक रह चुके हैं. वह मायावती और योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री भी थे। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। हालांकि वह 2022 का चुनाव हार गए. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें एमएलसी बनाकर विधान परिषद भेजा.

Back to top button