Tahira Kashyap को दोबारा हुआ ब्रेस्ट कैंसर, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी, लेखिका और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। Tahira Kashyap ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए खुद यह जानकारी दी है कि उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। उन्होंने 2018 में भी इस गंभीर बीमारी से लंबी और बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। उनके इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्रिटी उनके लिए प्यार और समर्थन जता रहे हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट में Tahira Kashyap ने बताया – मेरी लाइफ का राउंड 2
Tahira Kashyap ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “सात साल की नियमित जांचों के बाद… यह एक नज़रिया है। मैं सभी को यही सलाह देना चाहती हूं कि समय-समय पर मैमोग्राम जरूर करवाएं। मेरे लिए यह राउंड 2 है… मुझे फिर से हुआ है।” ताहिरा ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें वे मुस्कुराते हुए दिख रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो इस बार भी पूरे हौसले के साथ इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हैं।
‘काला खट्टा’ वाली हिम्मत, Tahira Kashyap का जज़्बा कर रहा है सबको प्रेरित
ताहिरा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “जब ज़िंदगी आपको नींबू दे, तो नींबू पानी बना लो। जब ज़िंदगी बहुत उदार हो जाए और आपको फिर से नींबू फेंक दे, तो शांति से उन्हें अपने पसंदीदा काला खट्टा में मिलाओ और अच्छे इरादों के साथ पी जाओ। क्योंकि पहली बात – यह बेहतर है और दूसरी बात – आपको पता है कि आप फिर से अपना बेस्ट दोगे।” उन्होंने यह भी कहा कि हमें नियमित रूप से अपनी जांच कराते रहना चाहिए और मैमोग्राम से डरना नहीं चाहिए।
पहले भी फैलाई थी जागरूकता, अब भी बन रहीं हैं हिम्मत की मिसाल
2018 में जब Tahira Kashyap को पहली बार ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, तब उन्होंने इस बीमारी को लेकर खुलकर बात की थी और अपने अनुभव लोगों के साथ साझा किए थे। उन्होंने कैंसर के इलाज के दौरान अपने बालों की तस्वीर भी वर्ल्ड कैंसर डे पर शेयर की थी और एक ताकतवर संदेश दिया था। ताहिरा ने उस वक्त भी कई महिलाओं को प्रेरित किया था कि इस बीमारी से डरें नहीं, बल्कि समय पर जांच कराएं और हिम्मत से लड़ें।
फिल्मों की बात करें तो ताहिरा कश्यप ने ‘पिन्नी’ और ‘टॉफी’ जैसी शॉर्ट फिल्म्स का निर्देशन किया है। 2024 में उनकी फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ भी रिलीज हुई थी, जिसमें दिव्या दत्ता और सायामी खेर जैसी अभिनेत्रियां नजर आईं थीं। आज ताहिरा अपनी हिम्मत, सकारात्मक सोच और प्रेरणादायक जज़्बे से न सिर्फ कैंसर से लड़ रही हैं, बल्कि दूसरों को भी जागरूक कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी दुआएं और शुभकामनाएं मिल रही हैं।