क्राइम्‌राष्‍ट्रीयवायरलहरियाणा

किराएदार के बेटों ने ही मकान मालकिन के घर की चोरी..

Tenant’s sons steal landlady’s house

सत्य खबर पानीपत ।

पानीपत शहर के तहसील कैंप में एक किराएदार के दो बेटों ने मकान मालकिन के कमरे में चोरी कर ली। दोनों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब मालकिन कमरे पर अलमारी का ताला लगाकर गांव गई हुई थी। वापस लौटी, तो ताला खोला मिला।

 

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

दोनों ने अलमारी से 22 हजार कैश समेत सोने का कंगन और अंगूठी चुराई। इतना ही नहीं, आभूषणों को एक ज्वेलर के यहां बेच भी दिया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

 

तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में कलावती ने बताया कि वह भगत नगर, तहसील कैंप की रहने वाली है। वह पंजाब नेशनल बैंक में पीयन की नौकरी करती है। उसने अपने मकान में अखिलेश निवासी गांव जुलालपुर जिला हरदोई को करीब 2 माह से किराए पर रखा है। जिसके दो बेटे शिवम व सत्यम है।

 

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

किराएदार अखिलेश काम करने के लिए गन्नौर गया हुआ है। उसके दोनों बेटे घर पर ही रहते हैं। 25 दिसंबर को महिला भी अपने गांव भापडोदा में अपने कमरा का ताला लगा कर चली गई थी। 28 दिसंबर को वह घर वापस लौटी, तो देखा कि कमरे का ताला खुला हुआ था। कमरे के भीतर भी अलमारी खुली हुई थी।

 

इसके बाद उसने अपनी अलमारी का सामान चेक किया। जिस दौरान देखा कि उसमें रखा पर्स चोरी हो गया। पर्स में 22 हजार की नकदी, एक सोने का कंगन व एक सोने की अंगूठी चोरी हो गई थी। महिला ने अपने किराएदार अखिलेश के बेटों शिवम और सत्यम पर कमरे का ताला खोलकर अलमारी से सामान चुराने का शक जाहिर किया है।

Back to top button