युवक की पीट पीटकर व तेजधार हथियारों से हमला की हत्या
सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – जिले के गांव रानीला निवासी एक युवक की पीट पीटकर व तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। बाद में हमलावरों द्वारा शव को गांव के बाहरी क्षेत्र स्थित बनी में झाडिय़ों में फेंक दिया गया। मृतक दो दिन से घर से गायब था और परिजनों द्वारा इस संबंध में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। फिलहाल बौंद कलां पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने इस संबंध में परिजनों की शिकायत पर गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://youtu.be/MxzI2xT8X0w
गांव रानीला निवासी कृष्ण कुमार दो दिन पूर्व संदिग्ध हालातों में गायब हो गया था। जिसको लेकर परिजनों द्वारा बौंद कलां पुलिस थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। बीती देर शाम ग्रामीणों ने एक युवक का क्षत-विक्षत शव गांव के बाहरी क्षेत्र स्थित बनी में पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि शव गांव ही निवासी कृष्ण का थ और वह दो दिन से गायब था। परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त करवाई गई। मृतक के शरीर पर तेजधार हथियारों के निशान पाए गए।
READ THIS:- नाबालिग लडक़ी का अपहरण कर किया रेप, बताने पर पीडि़ता व उसके भाईयों को मारने की दी धमकी
परिजनों ने बताया कि उन्होंने आसपास पूछताछ की तो पाया कि दो दिन पूर्व कृष्ण घर से खेत में जाने के लिए निकला था। गांव के बस स्टैंड के समीप कृष्ण को कुछ लोगों ने उठा लिया और बनी में ले जाकर उसकी पीट पीटकर व तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि कृष्ण की पुरानी रंजिश को लेकर गांव के तीन नामजद युवकों सहित कई लोगों ने मिलकर हत्या की है। बौंद कलां पुलिस थाना के जांच अधिकारी श्याम सुंदर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जांच के दौरान पाया कि कृष्ण की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा इस संबंध में तीन नामदज युवकों सहित अन्य पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।