हरियाणा

गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश पुलिस ने की नहर में बरामद।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम में कत्ल की गई गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की लाश शनिवार को मिल गई। पुलिस ने NDRF टीम की मदद से इसे फतेहाबाद के जाखल में कुदनी हेड के पास भाखड़ा नहर से बरामद की है। मॉडल दिव्या की लाश को ठिकाने लेकर जाने वाले बलराज गिल की कोलकाता से गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ था। जिस पर पुलिस व NDRF की दो दर्जन टीमों की मदद से पटियाला से खनौरी तक लाश की तलाश की गई। लाश मिलने के बाद पुलिस ने इसकी पुष्टि भी कर दिए हैं।
पुलिस के अनुसार बताया गया है कि बलराज गिल व रवि बंगा ने दिव्या की लाश को पंजाब में पटियाला के पास भाखड़ा नहर में फेंका था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश बहकर यहां आ गई होगी। बलराज को 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुग्राम लाया जा रहा है।
मॉडल मर्डर में दिव्या को गोली मारने वाला होटल मालिक अभिजीत और लाश बाहर ले जाने वाले ओमप्रकाश व हेमराज को गुरुग्राम पुलिस ने 3 जनवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बलराज गिल ने खुलासा किया कि 2 जनवरी रात वह रवि बंगा के साथ गुरुग्राम से दिव्या पाहुजा की लाश को BMW कार में लेकर ठिकाने लगाने गए थे। दोनों ने पटियाला-संगरूर के बीच में पड़ने वाली भाखड़ा नहर में उसके शव को फेंक दिया। शव को ठिकाने लगाने के बाद बलराज और रवि ने वापस पटियाला आकर बस स्टैंड की पार्किंग में BMW कार को छोड़ कर फरार हो गए।
पहले वे उदयपुर गये फिर चंडीगढ़ जहां से वे ट्रेन से हावड़ा गए जहां से दोनों बलराज गिल और रवि बंगा अलग-अलग हो गए। पुलिस ने 11 जनवरी को दिव्या हत्याकांड में आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा के विदेश भागने की संभावना के बीच गुरुग्राम पुलिस की तरफ से दोनों का लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कराया गया था। अगले ही दिन 11 जनवरी को एयरपोर्ट पुलिस ने बलराज गिल को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया था। गुरुग्राम पुलिस बलराज गिल को लेने कोलकाता पहुंची। पुलिस ने कोर्ट से बलराज को 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। पुलिस उसे सड़क मार्ग से लेकर आ रही है।
बता दें कि गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा (27) की 2 जनवरी को होटल सिटी पॉइंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या होटल मालिक अभिजीत सिंह ने की थी। दिव्या उसके साथ 3 माह से लिव-इन-रिलेशन में थी। हत्याकांड से एक दिन पहले 1 जनवरी को अभिजीत सिंह, दिव्या पाहुजा और बलराज गिल तीनों होटल सिटी पॉइंट पहुंचे थे। वहीं होटल के रिस्पेशन पर लगे CCTV कैमरे में तीनों नजर आए थे। वारदात के बाद मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने ही अपने दोस्त बलराज गिल और रवि बंगा को लाश को ठिकाने लगाने के लिए 10 लाख रुपए देकर अपनी BMW कार में भेजा था।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

दिव्या की हत्या के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, होटल के नौकर ओमप्रकाश, हेमराज के अलावा अभिजीत सिंह की दूसरी गर्लफ्रेंड दिल्ली के नजफगढ़ निवासी मेघा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में पांचवीं गिरफ्तारी बलराज गिल के रूप में हुई है। वहीं रवि बंगा अभी फरार है। इस हत्याकांड के बारे में गुरुग्राम पुलिस आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button