हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस के दावे खोखले, हाईकोर्ट की वकील भी लगा चुकी गंभीर आरोप ।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस आए दिन दावे करती नहीं थक रही कि जिले में किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं महिला सुरक्षा और शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश प्रदेश के गृहमंत्री भी दे चुके हैं। लेकिन फिर भी जिले से अपराधिक गतिविधियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। चाहे जिले का कस्बा बादशाहपुर सोहना हो या मानेसर, पटौदी फरुखनगर या पांश क्षेत्र एमजी रोड, पालम विहार, सुशांत लोक ,साउथ सिटी ही क्यों ना हो हर जगह आए दिन किसी ना किसी क्षेत्र में फायरिंग लुटपाट चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं महिलाओं पर घरेलू हिंसा धमकी छेड़छाड़ की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। जबकि जिला पुलिस प्रशासन आए दिन हर क्षेत्र में बैठक कर स्कूली बच्चों, शिक्षा संस्थानों, कंपनियों, गली मोहल्ले में जाकर लोगों को तरह-तरह से कानून की शिक्षा देकर जागरूक कर खुब वाहवाही बटोर रही है। वहीं पुलिस की प्रताड़ना से शिकार होकर लोगों के आए दिन मामले उच्च अधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं। वहीं रिश्वतखोरी धोखाधड़ी के मामलों में भी रसूखदार लोगों पर पुलिस कोई भी कार्रवाई करने में अपने आप को असहाय समझ रही है। यहां तक कि पुलिस विभाग पीड़ितों की शिकायतों के साथ लगाए हुए दस्तावेज सबूत वीडियो फिल्म को भी नजर अंदाज कर भ्रष्टाचार के कारण मामलों में लीपा पोती कर रही है। जिससे शहरवासियो में पुलिस विभाग के प्रति गहरा रोष पनप रहा है। अभी हाल ही में डीएलएफ क्षेत्र में होटल से खाना खाकर निकले एक शख्स से बदमाशों ने रात्रि को मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान मारपीट कर लूट लिया था। यह वारदात एमजी रोड से खुशबू चौक जाने वाले मार्ग पर घटी थी। जोकि थाना डीएलएफ फेज थ्री के अंतर्गत आता है
जिसकी शिकायत श्री राम अपार्टमेंट महरौली नई दिल्ली में रहने वाले पियूष चौहान ने पुलिस को देकर बताया कि वह स्पिनी कंपनी में जॉब करते है। उनके पास कंपनी का दिया हुआ एक लैपटॉप था। बीते दिनों पियुष रात करीब 11 बजे बूटोल के पास खाना खाने के लिए गया था। रात करीब 2:30 बजे खाना खाने के बाद घर के लिए निकला और न ब्रूटोल के बाहर काफी देर तक इंतजार करने के बाद घर जाने के लिए टैक्सी नहीं मिली। जिस पर वह मेट्रो लाइन के नीचे से पैदल पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा। नीलकंठ हॉस्पिटल के पास गुड़गांव से दिल्ली जाने वाले रोड पर पहुंचा तो उसे तीन-चार लड़को ने रुकने के लिए आवाज लगाई। जिस पर उसे संदेह हुआ और वह बचने के लिए दिल्ली से गुड़गांव रोड पर भागने लगा। चारो लड़को ने उसे एम जी रोड से खुशबू चौक पर जाने वाले रोड पर जबरदस्ती रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर बदमाशो ने मोवाइल, लैपटॉप व अन्य सामान लूटकर भाग गए।
जिसकी शिकायत पुलिस में देने पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अपराधी तक अभी तक नहीं पहुंची। वहीं सोहना क्षेत्र में भी अपराधिक किस्म के लोगों ने एक चाचा भतीजे पर फायरिंग की थी। वहीं अधिकतर निगम क्षेत्र के गांवों में अवैध सिलेंडर की कालाबाजारी परचून की दुकानों में अवैध शराब गांजा नशीले पदार्थों की शिकायत थानों में दबी पड़ी है,जिन पर मिली भगत के कारण पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं गुरुग्राम पुलिस पर हाई कोर्ट की एक महिला वकील भी एक नकली यूट्यूब पर मिली भगत से उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर गंभीर आरोप लगा चुकी है। वहीं घर में घुसकर मारपीट में धमकी करने के सैकड़ों मामले थानों की फाइलों में दबे पड़े हैं। जिसकी सूचना जागरूक नागरिक आरटीआई से मांगते हैं, तो आधा अधूरा जवाब देकर पुलिस विभाग अपना पल्ला झाड़ रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिले में बैठे कई अधिकारीयों पर भ्रष्टाचार मिली भगत जांच में कोताही बरतने के कई आरोप लग चुके हैं। वही हत्या जैसे मामले में भी ढुलमुल जांच के चलते पीड़ित दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं।

Back to top button