ताजा समाचार

“बच्ची रोती रही, गिड़गिड़ाती रही लेकिन नहीं रुका टीचर”, नशे में धुत शिक्षक ने काटी छात्रा की चोटी

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

देशभर में 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। शिक्षक दिवस का उद्देश्य शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करना है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि शिक्षक हमारे समाज के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम से शिक्षक दिवस के दिन टीचर की क्रूरता का मामला सामने आया है।

मामला रावटी के प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 का है। जहां पढ़ाई नहीं करने पर शिक्षक ने बच्ची को सजा देते हुए चोटी काट दी। इस दौरान बच्ची रोती और गिड़गिड़ाती रही लेकिन टीचर ने उसकी एक नहीं सुनी। इस पूरी घटना के दौरान एक शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

दरअसल, यह घटना बुधवार की है लेकिन मामला गुरुवार को सामने आया। जानकारी के अनुसार, रावटी के हायर सेकंडरी संकुल के अंतर्गत आने वाले प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 में बुधवार को शिक्षक ने शर्मिंदा कर देने वाली घटना को अंजाम दिया। नशे में धुत टीचर वीर सिंह मईड़ा ने पढ़ाई नहीं करने पर बच्ची को खौफनाक सजा दी। टीचर ने कैंची लेकर 5वीं की एक छात्रा की चोटी काट दी। बच्ची रोती और गिड़गिड़ाती रही लेकिन टीचर ने उसकी एक नहीं सुनी।

बच्चियों के रोने की आवाज सुनकर स्कूल के पास रहने वाला एक शख्स पहुंचा तो टीचर वीर सिंह कैंची से बच्ची के बाल काट रहे थे। युवक ने शिक्षक को बच्ची के बाल काटने से मना किया तो वीर सिंह बोला कि ये लोग पढ़ाई नहीं करते हैं। युवक मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तो टीचर ने कहा कि खूब वीडियो बना लो, कुछ नहीं होगा।

गुरुवार सुबह वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच के लिए गांव पहुंचे हैं। अधिकारियों ने बच्ची के बयान भी लिए हैं। बच्ची ने अफसरों को कटी हुई चोटी भी दिखाई। मामले में संकुल प्राचार्य संदीप जैन का कहना है कि मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीईओ का कहना है कि जांच चल रही है।

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button