भूमाफिया लेने लगें दबंग लेडिज बदमाशों का सहारा, दुकान में घुसकर महिला को धुना।
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम में अब भूमाफिया महिला बदमाशों का सहारा लेने लगे है। गुरुग्राम में जमीनी विवाद के चलते महिला गैंग की गुंडई सामने आई है। विवाद इस कदर बढ़ा कि सोमवार को करीब 7-8 महिला बदमाश जीन्स व टी-शर्ट पहने इकट्ठी हो कर झाड़सा गांव की एक दुकान पर पहुंची और वहां बैठी महिलाओं को पहले दुकान खाली करने की धमकी दी और जब महिलाओं ने उनकी बात नहीं सुनी तो महिला बदमाशों ने अपनी दबंगी इस कदर दिखाई की दुकान पर बैठी महिलाओं को घसीट घसीट कर बाहर निकाला और उनके साथ जम कर
हाथापाई व बदतमीज करी।
महिला बदमाशों ने दुकान पर बैठी महिलाओं के कपड़े तक फाड़ डाले। यहां तक कि महिलाओं का मंगल सूत्र भी तोड़ डाला। वहीं पीड़ित परिवार ने भी अब उन भूमाफियाओं और महिला बाउंसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीड़ित परिवार और गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और मीडिया के सामने भू माफियाओं और महिला बदमाशों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें महिला डॉन महिलाओं को जमकर मारपीट कर रही है।
पीड़ित परिवार ने सीपी से लगाई गुहार
वही अब पीड़ित परिवार और ग्रामीण न्याय की मांग करते हुए पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे, जहां उन्हें पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि अब उनका ये मामला एसीपी स्तर के अधिकारी देखेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस भी भू माफियाओं के साथ मिली हुई है। आरोप ये भी है कि पुलिस के सामने ही महिला बाउंसरों ने महिलाओं के साथ मारपीट की। वही पीड़ित परिजनों ने महिला बाउंसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व अपने परिवार की जान-माल की गुहार लगाई है।