गुरुग्राम के बिलासपुर चौक NH 48 की महापंचायत महज औपचारिक रही। प्रशासन ने दिए खोखले आश्वासन।
सत्य ख़बर,गुड़गांव, सतीश भारद्वाज:
राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त से उठ रही फ्लाई ओवर निर्माण को पूरा कराने की पंचायती मांग के चलते भौड़ा कला में बाबनी पंचायत प्रधान की बैठक ने 25 अगस्त को महा पंचायत की अपील की गई थी। मीडिया के भारी सहयोग व भौड़ाकला निवासियों के प्रयास से भारी संख्या में लोगों ने महा पंचायत की सफलता को मुकाम तक पहुंचाया। बिलासपुर हाईवे स्थित तावडू रोड़ पर महा पंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें पटौदी विधान सभा के तकरीबन भावी उम्मीदवार शामिल हुए। पंचायत की अध्यक्षता युवा नेता राजेश चौहान उर्फ बब्बू को सौंपी गई। राजनीतिक पार्टी के भावी उम्मीदवारों ने महा पंचायत का बखूबी इस्तेमाल अपनी राजनीति चमकाने के लिए किया । लेकिन पंचायत में शामिल लोगों उनका भारी विरोध कर दिया। लोगों की माने तो यह पंचायत लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की बजाए महज औपचारिक बन कर रह गई। नाम न लिखने की शर्त पर काफी लोगों का कहना था कि पंचायत में प्रशासन की चापलूसी बहुत ही शातिर तरीके से की गई। जिला कलेक्टर (डी सी) को महा पंचायत में आने का एक घंटा दिया गया लेकिन डीसी छुट्टी पर गए हुए थे। पंचायत ने ए डी सी को भेजने का अनुरोध किया लेकिन वह भी पंचायत में नही आए। पंचायत में दो एस डी एम एक तहसीलदार सहित एसीपी पहुंचे लेकिन पंचायत में शामिल लोगों ने इसे स्वीकार नही किया। प्रशासन की ओर से पंचायत की मांग पूरी करने का दिलासा दिया गया और पंचायत ने इसे सहजता से मानते हुए 8 सितंबर तक का समय देकर महापंचायत का समापन कर दिया। महा पंचायत में शामिल हुए 108 गांव से पहुंचे, लोगों ने जिस जोश व उत्साह के साथ पंचायत से उम्मीद की थी ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वे पंचायती फैसले से पूरी तरह आस्वस्त न ही थे। महा पंचायत को सफल बनाने के लिए भौड़ा कला की बाबनी ने भारी संख्या में घर घर जाकर पंचायत में आने का निमंत्रण दिया था। लम्बे समय से विलासपुर हाईवे पर लगने वाले घंटो के जाम व सालों से उपेक्षा का शिकार बने प्लाई ओवर निर्माण की समस्या का कोई ठोस समाधान नही मिला। महा पंचायत में शामिल हुए गणमान्यों में मनबीर चौहान सरपंच, यजुवेंद्र शर्मा गोगली पूर्व सरपंच, निशा सिंह, पर्ल चौधरी, उदय चौहान, पूर्व विधायक गंगाराम, पूर्व विधायक रामबीर सिंह, पूर्व विधायिका बिमला चौधरी, पूर्व जज डॉ. राम निवास भारती, राजकुमार चौहान ताजनगर, डॉ. गौतम, रोहताश सिंह, मास्टर महेन्द्र पाल, नरेश कुमार, सूबेसिंह, सत्यवीर जनौला, धर्मपाल भौड़ा, पवन भौड़ा, सुधीर चौधरी, सुनीता वर्मा, एडवोकेर सुन्दर, कंवर सिंह, लखन शिकोपुर, मास्टर सतबीर, बिंटू, नवीन, अंकित साबंरिया, ज्योतिर्वाल, सुमीत मिर्जापुर, सुनील कटारिया, जय नारायण बजारिया, ओमबीर भौड़ाकला, सतराज, सुशील चौहान आदि मौजूद रहे।