ताजा समाचार

अपनी ही किडनैपिंग के पैसे से थाईलैंड में पार्टी कर रहा था शख्स,फिर हुआ ये काम

The man was having a party in Thailand with his own kidnapping money

सत्य खबर, नई दिल्ली । आपने घूमने-फिरने के शौकीन लोगों को एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहों को ढूंढकर वहां घूमते हुए देखा होगा. हालांकि इस लिस्ट में थाईलैंड- मॉरिशस और मलेशिया का नाम अव्वल ही देखा होगा. यहां न सिर्फ घूमना-फिरना बल्कि पार्टी करना लोगों को खूब पसंद आता है. यहां आने के बाद लोग अक्सर लाखों रुपये उड़ा देते हैं और समझ ही नहीं पाते. ऐसा ही एक इंग्लैंड के शख्स के साथ भी हुआ. इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ में रहने वाले इस शख्स ने न सिर्फ थाईलैंड जैसी जगह पर अपने दोस्तों के साथ जाने का प्लान बनाया, बल्कि वहां जाकर बेतहाशा पैसे भी लुटाए. पार्टी और ड्रिंक पर अपनी सेविंग्स लुटाने के बाद जब पटाया में उसके पास पैसे पाने का कोई ज़रिया नहीं बचा तो उसने अपने घरवालों को बेवकूफ बनाना चाहा. उसे क्या पता था कि वो जो कर रहा है, वो उस पर बैकफायर होने वाला है.

हजारों फरसाधारियों इक्कठे होकर मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्स

पार्टी में लुटाए पैसे, बोला- ‘किडनैप हो गया मैं’
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इयान नाम के 48 साल के अधेड़ शख्स ने ये अजीबोगरीब काम किया. वो अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड के पटाया में घूमने आया था. वो अपनी छुट्टियों को लगातार बढ़ा रहा था और पैसे खत्म होने पर परिवार से मंगाता जा रहा था. अपने लग्ज़री हॉलीडे पर सारे पैसे लुटाने के बाद जब परिवार ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने अपनी किडनैपिंग का नाटक रचा. अपने ही दोस्तों को अपना किडनैपर बनाकर उसे वीडियो बनाया और परिवार से फिरौती मांगने लगा. पुलिस ने खोल दी पोल
इयान का किडनैपिंग का आइडिया काम तो कर गया और उन्हें पैसे तो मिल गए लेकिन घरवालों ने घबराकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

ये मामला सीधा इंटरपोल तक पहुंच गया. इयान और दोस्तों को इसकी उम्मीद तो बिल्कुल नहीं रही होगी कि अंतरराष्ट्रीय पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी. उन्होंने जब होटल का दरवाज़ा तोड़ा तो अंदर नशे में धुत इयान और उसके दोस्त पार्टी कर रहे थे. उन्होंने सबको धर दबोचा और परिवार को पूरा मामला बताया, जिसे सुनकर उन्हें लगभग बेहोशी आ गई.

Hyundai Venue में Creta जैसा नया लुक! जानिए कब लॉन्च होगी और किस कीमत पर आएगी यह दमदार एसयूवी
Hyundai Venue में Creta जैसा नया लुक! जानिए कब लॉन्च होगी और किस कीमत पर आएगी यह दमदार एसयूवी

Back to top button