राष्‍ट्रीयवायरल

रामभक्त युवती ने खुद को बताया सनातनी मुस्लिम और निकल पड़ी मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल।

The Ram devotee girl declared herself a Sanatani Muslim and set out on foot from Mumbai to Ayodhya.

सत्य खबर,महाराष्ट्र 

हिमालय से ऊंचा हौसला और सागर से गहरा जज्बा लिए मुंबई की निवासी मात्र 19 साल की युवती शबनम शेख निकल पड़ी है, रामलला के दर्शन करने के लिए ,जी हां शबनम शेख मुंबई से अयोध्या तक पैदल यात्रा कर रही है जो फरवरी माह के अंत तक पहुंचेगी।

जाति गणना से बदल जाएगी भारत की सामाजिक और राजनीतिक तस्वीर
जाति गणना से बदल जाएगी भारत की सामाजिक और राजनीतिक तस्वीर

शबनम मुस्लिम होने बावजूद रामजी की परम भक्त है,वो अभी पढ़ाई कर रही है , बीए सेकंड ईयर में पढ़ती है। लगभग एक सप्ताह पहले वो अपने दो साथियों रमन राज शर्मा व विनीत पांडे के साथ मुंबई से अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकल पड़ी है बगैर यह जाने ,बगैर यह सोचे कि लोग क्या कहेंगे ,खुद का समाज क्या कहेगा, शबनम का कहना है की दुआओं में याद रखिएगा …मुझे सिर्फ मेरी अम्मी की याद आती है बस यही नेक अरमान है कि भगवान श्री राम के दर्शन अच्छे से कर पाऊं और फिर घर लौट जाऊं।

शबनम खुद को सनातनी मुस्लिम बताती है हाथ में भगवा झंडा और जय श्री राम का बैनर लिए वह चल पड़ी है मुंबई से अयोध्या की ओर…
शबनम के साथ सुरक्षा की दृष्टि से उन्हे पुलिस प्रोटेक्शन मिला हुआ है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए वो पद यात्रा कर रही है। रामजी की इस भक्त का कहना है रामजी तो सबके हैं।

500 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा करते हुए शबनम 29 दिसम्बर को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की सीमा से लगे मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर पहुंची है। यहां हिंदू-मुस्लिम दोनों समाज के लोगों ने उसका जमकर स्वागत किया। अभी लगभग 1200 किलोमीटर का सफर शबनम का बाकी है। हालांकि शबनम 22 जनवरी को तो अयोध्या नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन वह ऑनलाइन दर्शन कर खुद को धन्य समझेगी और फरवरी में अयोध्या पहुंच जाएगी।

आज से लागू हुए बड़े बदलाव: ट्रेन टिकट, एटीएम निकासी और बैंकिंग नियमों में संशोधन
आज से लागू हुए बड़े बदलाव: ट्रेन टिकट, एटीएम निकासी और बैंकिंग नियमों में संशोधन

Back to top button