ताजा समाचार

हरियाणा के यह 15 एचसीएस अधिकारी बनने जा रहे हैं आईएएस

सत्य खबर , चंडीगढ़ । These 15 HCS officers of Haryana are going to become IAS

हरियाणा में प्रमोशन का इंतजार कर रहे 15 एचसीएस अधिकारियों को शीघ्र खुशी का समाचार मिलने वाला है। दरअसल यूपीएससी को सरकार ने 30 एचसीएस अधिकारियों के नामों की सूची भेजी है। इस 30 एचसीएस अधिकारियों के नामों की सूची में 1997 से 2004 तक के बैच शामिल हैं। मुख्य सचिव के साथ यूपीएससी की महत्वपूर्ण बैठक में 30 में से 15 अधिकारियों की तकदीर का निर्णय होगा। फिलहाल प्रदेश में आईएएस की 215 पोस्ट में से 65 पोस्ट प्रमोशन के लिए आरक्षित हैं। वर्तमान में प्रमोशन से 35 भरी हुई हैं जबकि 30 पोस्ट खाली हैं। बता दें कि काफी समय से प्रमोशन प्रक्रिया अटकी हुई है। जिसमें 2020 की 4, 2021 की 3 और 2022 की 8 पोस्ट शामिल हैं।

बैच अनुसार एचसीएस अफ सरों की सूची

1997 बैच के विवेक, पदम सिंह, वीना हुड्डा, 2002 से सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डॉ.सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महावीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, 2003 में अमरदीप सिंह व सुशील कुमार, 2004 में वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सिंह सहरावत, अशिमा सांगवान, सत्येंद्र दूहन, मनीता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिंह, योगेश कुमार, वंदना सिसोदिया, डॉ.सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, समवर्तक सिंह खंगवाल, अनुराग दहिया, योगेश कुमार मेहता और नवीन कुमार आहूजा शामिल हैं।

Back to top button