हरियाणा

हरियाणा के प्रसिद्ध मातूराम जलेबी वाले पर फायरिंग मामले में इस गैंगस्टर का नाम आया सामने

सत्य खबर, सोनीपत ।

सोनीपत के गोहाना में मशहूर मातूराम हलवाई जलेबी वाले की दुकान पर फायरिंग हुई। बाइक पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने एक-दो नहीं, बल्कि अंधाधुंध तरीके से करीब 40 राउंड फायर किए। बदमाशों ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती से संबंधित एक पर्ची भी फेंकी।

इतना ही नहीं कॉल कर दुकान के मालिक को फिरौती के लिए भी धमकाया। इस वारदात में कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गैंग का नाम सामने आया।

हिमांशु को अपराध की दुनिया में हिमांशु भाऊ के नाम से जाना जाता हैं। रोहतक जिले के रहने वाले हिमांशु पर पिछले 3 साल के अंदर कई संगीन मामले दर्ज हुए। डेढ़ लाख रुपए का ये इनामी बदमाश फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग चुका है। जिसके बाद वह दिल्ली के दाऊद के नाम से मशहूर नीरज बवाना गैंग के सिंडिकेट में शामिल हो गया। अब वह विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है।

रोहतक शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव रिठौली के रहने वाले हिमांशु ने महज 17 साल की उम्र में ही अपराध की राह चुन ली थी। वर्ष 2020 में पढ़ाई के दौरान ही उसने अपने गांव के एक युवक पर फायरिंग कर दी। उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ।

हिमांशु की उम्र 17 साल (तब नाबालिग) होने के कारण उसे रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर हिसार के बाल सुधार गृह में भेज दिया, लेकिन हिमांशु के दिल और दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। यहां उसने सुधरने की बजाय डॉन बनने की राह चुकी। कुछ समय बाद ही हिमांशु हिसार बाल सुधार गृह से भाग निकला।

इसके बाद वह आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन क्राइम शीट में उसका नाम लगातार दर्ज होता चला गया। उसने छोटी से उम्र में रोहतक, झज्जर के अलावा दिल्ली में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। इसके साथ ही हिमांशु के साथ उसके नाम के पीछे भाऊ भी जुड़ गया।

मार्च 2022 में रिटौली गांव में तीन हत्याएं कर उसने सनसनी फैला दी। इसके अलावा उस पर हत्या का प्रयास, रंगदारी, फिरौती, जबरन वसूली, धोखाधड़ी जैसे मामले दर्ज हुए। हरियाणा में घोषित डेढ़ लाख के इनाम में रोहतक पुलिस ने 1 लाख और झज्जर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है।

Back to top button